उत्तर, मध्य, पश्चिम भारत में अगले चार दिनों में हल्की बारिश का अनुमान: मौसम विभाग

भारत के उत्तर, मध्य और पश्चिमी हिस्सों में अगले चार दिनों के दौरान हल्की वर्षा होने का अनुमान है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उत्तर, मध्य, पश्चिम भारत में अगले चार दिनों में हल्की बारिश का अनुमान: मौसम विभाग
बारिश | प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: IANS)

नयी दिल्ली, 25 अगस्त: भारत के उत्तर, मध्य और पश्चिमी हिस्सों में अगले चार दिनों के दौरान हल्की वर्षा होने का अनुमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (meteorological department)(आईएमडी) ने बुधवार को यह जानकारी दी.विभाग ने कहा कि इसी अवधि के दौरान, देश के पूर्वी हिस्से में बारिश की गतिविधि में वृद्धि होने का अनुमान है. विभाग के अनुसार पूरा ‘मॉनसून ट्रफ’ हिमालय की तलहटी के करीब है. इसके 26 अगस्त तक वहीं रहने की संभावना है. यह भी पढे: COVID-19: बिहार में कोरोना संक्रमण में कमी, सभी प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन की अनुमति

विभाग ने कहा, ‘‘अगले चार दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम, मध्य भारत और पश्चिमी तट पर हल्की बारिश की गतिविधि जारी रहने का अनुमान है. ’’

बंगाल की खाड़ी से उत्तर-पूर्व भारत की ओर तेज दक्षिण या दक्षिण-पश्चिम हवाएं 26 अगस्त तक जारी रहने का अनुमान है. पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 27 अगस्त तक भारी से बहुत भारी वर्षा के साथ व्यापक वर्षा गतिविधि जारी रहने का अनुमान है.

उत्तराखंड (,uttrakhand) में 29 अगस्त तक भारी से बहुत भारी वर्षा के साथ व्यापक वर्षा गतिविधि जारी रहने का अनुमान है और 27 अगस्त तक बिहार (BIHAR) और पूर्वी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान है.मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के दौरान पूर्वी भारत में गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान जताया है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

Tamilnadu Heavy Rain: तमिलनाडु के 10 जिलों में भारी बारिश का अनुमान, मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह

Kal Ka Mausam, 8 October: दिल्ली से लेकर यूपी, बिहार, महाराष्ट्र तक कैसा रहेगा मौसम? पढ़ें लेटेस्ट वेदर अपडेट

BAN vs AFG 1st ODI 2025, Abu Dhabi Weather Report: अफ़ग़ानिस्तान बनाम बांग्लादेश पहले वनडे पर मैच पर बारिश का साया? जानिए कैसा रहेगा अबुधाबी के मौसम का मिजाज

दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश से ठंड का एहसास, IMD ने जारी किया अलर्ट, एयरलाइंस ने जारी की एडवाइजरी

\