जम्मू और कश्मीर: लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा (Lieutenant Governor Manoj Sinha) ने श्रीनगर में पुलिस प्रीमियर लीग टी -20 क्रिकेट टूर्नामेंट (Police Premier League T-20 cricket tournament) का उद्घाटन किया. जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह (Dilbag Singh) का कहना है है कि, "श्रीनगर की 16 टीमें इस क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग ले रही हैं. उनका कहना है कि,'हम चाहते हैं कि यूथ को कुछ सुकून और स्वस्थ पल मिले.
जम्मू कश्मीर पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह के अनुसार, इस क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन का मुख्य उद्देश्य नए क्रिकेटरों को अपना कौशल दिखाने के लिए एक मंच प्रदान करना है."हम हमेशा सकारात्मक गतिविधियों को देखते रहे हैं, COVID -19 के कारण, हम सकारात्मक गतिविधियां नहीं कर पा रहे थे, लेकिन COVID प्रोटोकॉल में ढिलाई के बाद, हमने श्रीनगर में एक क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया." इस टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग ले रही हैं. लोगों को आने वाले 7-10 दिनों के लिए एक अच्छे टूर्नामेंट का आनंद मिलेगा. ये बात ”दिलबाग सिंह ने एएनआई को बताई.
देखें ट्वीट:
Jammu and Kashmir: Lieutenant Governor Manoj Sinha inaugurates Police Premier League T-20 cricket tournament in Srinagar.
J&K DGP Dilbag Singh (pic 4) says, "16 teams from Srinagar are participating in it. We want youths and children to have some relaxed and healthy moments." pic.twitter.com/AiceokItq2
— ANI (@ANI) September 20, 2020
उन्होंने कहा, "आगे हमारे पास कई कार्यक्रम हैं, आपको आने वाले दिनों में कई और कार्यक्रम देखने को मिलेंगे. यहां बहुत प्रतिभा है, इसलिए हमने अपने बच्चों को कौशल का प्रदर्शन करने का अवसर देने के लिए इस टूर्नामेंट का आयोजन किया है."मेहजूद अली सोफी नामक एक प्रतिभागी ने यह भी कहा कि इस पहल से नए क्रिकेटरों को अपने कौशल का प्रदर्शन करने में मदद मिलेगी. उन्होंने यह भी कहा कि उम्मीद है कि अगली बार टी 20 लीग में और भी टीमें होंगी.
बता दें कि मनोज सिन्हा, गिरीश चंद्र मुर्मू के इस्तीफे के बाद जम्मू कश्मीर के नए गवर्नर हैं. बीजेपी नेता मनोज सिन्हा मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में रेल राज्यमंत्री रह चुके हैं. पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में उन्होंने गाजीपुर से चुनाव लड़ा था लेकिन वह नहीं जीत सके थे.