Lakhimpur Kheri Violence: बीजेपी सांसद वरुण गांधी की योगी सरकार को दो टूक, कहा- किसानों के सामने ऐसा संदेश नहीं जाना चाहिए कि हम क्रूर हैं
Lakhimpur Kheri Violence: लखीमपुर खीरी हिंसा के बाद से बीजेपी सांसद वरुण गांधी (BJP MP Varun Gandhi) ने अपनी सरकार (BJP Government) की कार्यशैली पर सवाल उठाएं हैं और किसानों के समर्थन (Farmers Protest) में ट्वीट किया है.
Lakhimpur Kheri Violence: लखीमपुर खीरी हिंसा के बाद से बीजेपी सांसद वरुण गांधी (BJP MP Varun Gandhi) ने अपनी सरकार (BJP Government) की कार्यशैली पर सवाल उठाएं हैं और किसानों के समर्थन (Farmers Protest) में ट्वीट किया है. लखीमपुर खीरी हिंसा और किसानों के मुद्दे पर वरुण गांधी योगी सरकार को खत भी लिख चुके हैं. Lakhimpur Kheri Violence: राहुल गांधी की मीडिया को दो टूक, कहा- हम मुद्दा उठाएं या सवाल पूछें तो आपको राजनीति लगती है, ऐसा नहीं होना चाहिए
अपने खत में वरुण गांधी ने पीड़ित परिवारों के लिए इंसाफ और दोषियों को सजा देने की मांग की है. वहीं गुरुवार को वरुण गांधी ने एक वीडियो ट्वीट कर दोषियों को सजा देने की मांग की है.
वरुण गांधी ने लखीमपुर खीरी हिंसा से जुड़ा एक वीडियो शेयर कर कहा है कि, बिल्कुल साफ है. प्रदर्शनकारियों को हत्या से चुप नहीं कराया जा सकता. मासूम किसानों का जो खून बहा है उसकी जवाबदेही तय होनी ही चाहिए और न्याय मिलना ही चाहिए. किसानों के सामने ऐसा संदेश नहीं जाना चाहिए कि हम क्रूर हैं.
बता दें कि इससे पहले वरुण गांधी ने एक ट्विट कर कहा था कि, 'लखीमपुर खीरी में किसानों को गाड़ियों से जानबूझकर कुचलने का यह वीडियो किसी की भी आत्मा को झखझोर देगा. पुलिस इस वीडियो का संज्ञान लेकर इन गाड़ियों के मालिकों, इनमें बैठे लोगों, और इस प्रकरण में संलिप्त अन्य व्यक्तियों को चिन्हित कर तत्काल गिरफ्तार करे.'
वहीं बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखे अपने खत की प्रति ट्वीट कर कहा था, 'लखीमपुर खीरी की हृदय-विदारक घटना में शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. इस प्रकरण में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी से सख्त कार्यवाही करने का निवेदन करता हूं.'
बता दें कि बीते दिनों उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में आंदोलन कर रहे किसानों को एक कार ने बुरी तरह कुचल दिया था. विपक्ष के मुताबिक, इस घटना का मुख्य आरोपी केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा बनाए गए हैं. इस घटना में 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी. इनमें चार किसानों की मौत कार द्वारा कुचले जाने से हुई थी.