Lakhimpur Kheri Violence: हरसिमरत कौर और शिरोमणी अकाली दल के नेता पहुंचे लखनऊ, लखीमपुर खीरी हिंसा के पीड़ितों से जल्द करेंगे मुलाकात
हरसिमरत कौर, फोटो एएनआई.

Lakhimpur Kheri Violence: अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर लखनऊ पहुंच चुकी है. हरसिमरत कौर ( Harsimrat Kaur Badal,Shiromani Akali Dal) जल्द ही लखीमपुर पहुंचेगी और लखीमपुर हिंसा (Lakhimpur Kheri) में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात करेगी.  Lakhimpur Kheri Violence: सुप्रीम कोर्ट में लखीमपुर हिंसा मामले की सुनवाई आज, योगी सरकार को दिए स्टेटस रिपोर्ट जमा करने के निर्देश

उनके साथ अकाली दल का एक प्रतिनिधिमंडल भी है. इस दौरान हर सिमरत कौर ने कहा कि, सरकार किसानों की नहीं सुन रही है, और अब किसान मारे जा रहे हैं. उन्होंने कहा, हम किसानों के साथ खड़े हैं.

वहीं दूसरी ओर लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने कड़ा रुख अपनाया है. सुप्रीम कोर्ट इस मामले में आज सुनवाई करेगा. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने योगी सरकार (Yogi Government) को स्टेटस रिपोर्ट सबमिट करने के भी निर्देश दिए हैं.

 

इससे पहले गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में योगी सरकार से पूछा कि अब तक कितनी गिरफ्तारी हुई है. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार से लखीमपुर खीरी हिंसा के पूरे घटनाक्रम की स्टेटस रिपोर्ट भी मांगी है.

इससे पहले सुनवाई शुरू होने पर मामले में चिट्ठी डालने वाले वकील शिवकुमार त्रिपाठी ने कोर्ट में कहा कि 'लखीमपुर खीरी घटना में कई किसान मारे गए हैं. ये प्रशासन की लापरवाही से हुआ है. अदालत इस मामले में उचित कार्यवाही करे. मैं उम्मीद करता हूं कि कोर्ट हमारे लेटर को गंभीरता से लेगी और दोषियों के खिलाफ एक्शन लेगी. ये मानवाधिकार उल्लंघन का मामला है.'

वहीं चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया ने योगी सरकार से इस पूरे घटनाक्रम पर जवाब मांगा है. यूपी सरकार ने कोर्ट में कहा कि 'ये घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. एसआईटी का गठन किया गया है. एफआईआर दर्ज की गई है. हम रिपोर्ट दाखिल कर सकते हैं.'