उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में पेट्रोल पंप से भागा पॉक्सो ऐक्ट का आरोपी, पीछे दौड़ती रह गई पुलिस, देखें VIDEO

उत्तर प्रदेश में हत्या, वसूली, अपहरण और रेप जैसी कई घटनाएं पिछले कुछ महीनों में सामने आ चुकी हैं. इनमें तो दो पत्रकारों की हत्या का मामला भी शामिल है. अपराध को रोकने के लिए पुलिस वैसे तो ठोस कदम उठा रही है लेकिन कहीं-कहीं लापरवाही भी पुलिस की नजर आ रही है. कुछ ऐसा ही नजारा लखीमपुर खीरी से सामने आया है. जहां पर पुलिस की गिरफ्त से एक कैदी फरार हो गया. वहीं, कैदी के भागने का वीडियो वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. दरअसल आरोपी ने चालाकी से पुलिस की हथकड़ी खोल दी. जैसे ही मौका मिला उसके बाद आरोपी पुलिस के गिरफ्त से भाग निकला. इस दौरान पुलिस का जवान भी उसके पीछे दौड़ा लेकिन उसे कामयाबी नहीं मिली और आरोपी फरार हो गया.

आरोपी के फरार होने की घटना सीसीटीवी में कैद ( फोटो क्रेडिट- ANI )

उत्तर प्रदेश में हत्या, वसूली, अपहरण और रेप जैसी कई घटनाएं पिछले कुछ महीनों में सामने आ चुकी हैं. इनमें तो दो पत्रकारों की हत्या का मामला भी शामिल है. अपराध को रोकने के लिए पुलिस वैसे तो ठोस कदम उठा रही है लेकिन कहीं-कहीं लापरवाही भी पुलिस की नजर आ रही है. कुछ ऐसा ही नजारा लखीमपुर खीरी से सामने आया है. जहां पर पुलिस की गिरफ्त से एक कैदी फरार हो गया था. वहीं, कैदी के भागने का वीडियो वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. दरअसल आरोपी ने चालाकी से पुलिस की हथकड़ी खोल दी. जैसे ही मौका मिला उसके बाद आरोपी पुलिस के गिरफ्त से भाग निकला. इस दौरान पुलिस का जवान भी उसके पीछे दौड़ा लेकिन उसे कामयाबी नहीं मिली और आरोपी फरार हो गया. लेकिन उसे दूसरे दिन पुलिस ने पकड़ लिया.

पूरा मामला:- लखीमपुर खीरी में पुलिस ने एक आरोपी को पॉक्सो ऐक्ट के तहत गिरफ्तार किया था. जिसके बाद आरोपी को पुलिस अपने साथ पुलिस स्टेशन लेकर जा रही थी. इस दौरान वाहन में तेल भराने के लिए पुलिस पेट्रोल पंप पर पहुंची. उसी वक्त मौका मिलने आरोपी फरार हो गया. लेकिन इस दौरान पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो गई. जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे पहले सफेद रंग की शर्ट में एक आरोपी फरार होता है और उसके पीछे एक पुलिस के जवान दौड़ता नजर आता है.

देखें VIDEO:-

वहीं, इस घटना के बाद एएसपी लखीमपुर खीरी, अरुण कुमार सिंह ने कहा है कि तीन थानों की पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है और कॉम्बिंग की जा रही है. मुझे विश्वास है, हम उसे जल्द पकड़ लेंगे. जहां तक पुलिस की लापरवाही का सवाल है, जांच की जाएगी। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. फिलहाल इस घटना से एक बार फिर पुलिस की लापरवाही सामने आई है.

Share Now

\