नई दिल्ली: इसरो (भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन) के महत्वाकांक्षी मून मिशन चंद्रयान- 2 ने सोमवार दोपहर 2.43 बजे श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से उड़ान भरी. बाहुबली यानि चंद्रयान-2 की इस सफल उड़ान के साथ ही भारत ने एक नया कीर्तिमान अंतरिक्ष विज्ञान की दुनिया में स्थापित किया है. चन्द्रयान-2 के लांच होने के बाद हर आमो खास खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा है. इसी क्रम में कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने एक तरफ भारत की जमकर तारीफ की है तो वहीं दूसरी ओर इशारों-इशारों में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को जमकर लताड़ा है.
झंडे पर चाँद लगाने और चाँद पर झंडा लगाने वाले मुल्कों की ताक़त का अंतर किसी झंडू को समझ में न आए तो समझ में आता है लेकिन इतने बडे देश के राष्ट्रपति होकर भी समझ का ये झंडूपन 😳? ये अच्छी बात नई है चचा 😡👎
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) July 23, 2019
कुमार विश्वास ने अपने आधिकारिक ट्वीट पर लिखा, ''झंडे पर चांद लगाने और चांद पर झंडा लगाने वाले मुल्कों की ताक़त का अंतर किसी झंडू को समझ में न आए तो समझ में आता है लेकिन इतने बडे देश के राष्ट्रपति होकर भी समझ का ये झंडूपन? ये अच्छी बात नई है चचा.''
यह भी पढ़े- इमरान को नहीं है खुद पर भरोसा, भारत से कश्मीर विवाद सुलझाने के लिए चाहते हैं अमेरिकी बैसाखी
इससे पहले क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने इसरो को कुछ अलग ही अंदाज में ट्वीट कर बधाई दी. हरभजन ने ट्वीट में भारत की कामयाबी जाहिर करने के साथ पाकिस्तान को ट्रोल भी किया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा ' कुछ देशों के झंडे पर चांद और कुछ देशों के झंडे चांद पर.' उन्होंने कुछ देशों के झंडे पर चांद ट्वीट में पाकिस्तान के साथ तुर्की, लीबिया, ट्यूनीशिया, अजरबैजान, अल्जीरिया, मलयेशिया, मालदीव और मॉरिटानिया का झंडा इस्तेमाल किया है.
यह भी पढ़े- Chandrayaan 2 पर हरभजन सिंह का ट्वीट पाकिस्तान समेत कई देशों को चुभेगा
बिना चांद वाले ट्वीट में उन्होंने भारत, अमेरिका, चीन और रूस के झंडे का इस्तेमाल किया है. बता दें कि ये चार देश ही अब तक चांद पर पहुंच पाएं हैं. #Chandrayaan2theMoon के साथ किए गए हरभजन के ट्वीट को अब तक हजारों लोग रीट्वीट कर चुके हैं.