नई दिल्ली: कुलभूषण जाधव मामले में बुधवार को आए इंटरनेशनल कोर्ट (आईसीजे) के फैसले को आपनी जीत बताने पर पाकिस्तान को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने करारा जवाब दिया है. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि पाकिस्तान की सरकार को कोर्ट का फैलसा इंग्लिश में होने के कारण समझ ही नहीं आया है.
आईसीजे ने पाकिस्तान को भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को सुनाई गई मौत की सजा की समीक्षा करने का आदेश दिया है. साथ ही जाधव को राजनयिक पहुंच (काउंसलर एक्सेस) प्रदान करने के लिए कहा है. आईसीजे के इस फैसले को भारत की बड़ी जीत के तौर पर देखा जा रहा है. तो वहीं पाकिस्तान इसे जबरन अपने पक्ष में दिया हुआ फैसला बता रहा है.
Not your fault .. judgment delivered in English . https://t.co/5zZcoufgEC
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) July 17, 2019
पाकिस्तान सरकार ने आईसीजे के फैसले के बाद ट्वीट कर कहा “पाकिस्तान की बड़ी जीत. आईसीजे ने कुलभूषण जाधव को रिहा करने की भारत की मांग ठुकरा दी."
यह भी पढ़े- पाकिस्तान ने अगर इंटरनेशनल कोर्ट का फैसला मानने से किया इनकार, तो क्या होगी कार्रवाई ?
पाकिस्तान के इसी ट्वीट पर गिरिराज सिंह ने अपना रिएक्शन दिया और ट्वीट कर कहा "यह आपकी गलती नहीं है, क्योंकि यह फैसला ही अंग्रेजी में था." दरअसल सिंह का निशाना पाकिस्तान के लोगों की कथित खराब इंग्लिश को लेकर था. हालांकि यह ट्वीट अब खूब वायरल हो रहा है.