कुलभूषण जाधव ने रिव्यू पिटीशन दाखिल करने से किया इनकार, पाकिस्तान की तरफ से दूसरा काउंसलर एक्सेस देने की पेशकश
पाकिस्तान की जेल में बंद कुलभूषण जाधव को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. जासूसी के आरोप में पाक की जेल में बंद भारतीय नौसेना के सेवानिवृत्त अधिकारी ने रिव्यू पिटीशन दाखिल करने से साफ मना कर दिया है. दूसरी तरफ पाकिस्तान का कहना है कि उसने कुलभूषण जाधव को काउंसुलर एक्सेस देने की पेशकश की है.
नई दिल्ली: पाकिस्तान (Pakistan) की जेल में बंद कुलभूषण जाधव (Kulbhushan Jadhav) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. जासूसी के आरोप में पाक की जेल में बंद भारतीय नौसेना के सेवानिवृत्त अधिकारी ने रिव्यू पिटीशन दाखिल करने से साफ मना कर दिया है. दूसरी तरफ पाकिस्तान का कहना है कि उसने कुलभूषण जाधव को काउंसलर एक्सेस (Consular Access) देने की पेशकश की है.
बता दें कि पाकिस्तान ने यह भी कहा कि कुलभूषण जाधव चाहते हैं कि उनकी दया याचिका को आगे बढ़ाया जाया. इससे पहले पिछले साल सितंबर में पाकिस्तान ने अपना दोगला चेहरा दिखाते हुए कुलभूषण को दूसरा काउंसलर एक्सेस देने से मना किया था. यह भी पढ़ें-कुलभूषण जाधव को लेकर पाकिस्तान का दोगला चेहरा, दूसरी बार कॉन्सुलर एक्सेस देने से किया इनकार
ANI का ट्वीट-
वहीं रिपोर्ट के अनुसार कुलभूषण जाधव के पिता और उनकी पत्नी को पाकिस्तान ने मुलाकात की इजाजत दी है.पाकिस्तान में इंडियन नागरिक कुलभूषण जाधव को कथित जासूसी तथा आतंकवाद के आरोप में साल 2017 में मौत की सजा सुनाई गई थी.
उल्लेखनीय है साल 2016 से कुलभूषण पाकिस्तान की जेल में बंद है. इस मामले पर भारत सरकार शुरू से ही कह रही है कि जाधव को ईरान से किडनैप किया गया था. वे नौसेना से सेवानिवृत्त होने के बाद यहां बिजनेस के सिलसिले में गए थे. जबकि पाकिस्तान का कहना है कि उसने कुलभूषण को बलूचिस्तान से गिरफ्तार किया था.