Krishna Janmashtami 2019: श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के मौके पर मथुरा में उमड़ी भक्तों की भीड़, सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम
मथुरा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये है और श्रीकृष्ण जन्मस्थान तथा अन्य महत्वपूर्ण मंदिरों में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किये गये है.
मथुरा: मथुरा (Mathura) में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami 2019) के मौके पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये है और श्रीकृष्ण जन्मस्थान तथा अन्य महत्वपूर्ण मंदिरों में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किये गये है. जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर ने बताया, ‘‘श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के महापर्व पर उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए श्रीकृष्ण जन्मस्थान, महत्वपूर्ण मंदिरों और अन्य धर्मस्थलों के अलावा सभी संवेदनशील स्थलों पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है.’’
उन्होंने बताया, ‘‘जिले में सुरक्षा के लिहाज से हर छोटी-बड़ी सूचना पर नजर रखी जा रही है. हर सार्वजनिक स्थल पर निगरानी रखी जा रही है.’’ मथुरा में कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर कई आयोजन किये जा रहे हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इन कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए शनिवार को यहां पहुंचेंगे.