कोलकाता दुरंतो एक्सप्रेस में 4 मुसाफिर पड़े बीमार , ट्रेन में कच्चा चिकन परोसने का मामला

आईआरसीटीसी के समूह महाप्रबंधक (पूर्वी क्षेत्र) देवाशीष चंदा ने कहा कि खाना मुहैया कराने वाली कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

प्रतीकात्मक तस्वीर

कोलकाता: पुरी-सियालदह दुरंतो एक्सप्रेस यात्रा करने वाले यात्रियों ने रविवार को ट्रेन में ‘अधपका’ खाना दिए जाने की शिकायत की, जिसके बाद आईआरसीटीसी ने इस ट्रेन में खाना मुहैया कराने वाली कंपनी के अनुबंध का नवीकरण नहीं करने का फैसला किया है. आईआरसीटीसी के समूह महाप्रबंधक (पूर्वी क्षेत्र) देवाशीष चंदा ने कहा कि खाना मुहैया कराने वाली कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि आज सुबह सियालदह पहुंची ट्रेन के यात्रियों की शिकायत पर जांच शुरू कर दी गई है.

चंदा ने कहा, ‘पुरी में आईआरसीटीसी के दक्षिण-मध्य क्षेत्र में खाना परोसा गया। शनिवार की रात परोसे गए खाने की गुणवत्ता को लेकर प्राप्त शिकायतों पर हमने फैसला किया कि केटरिंग कंपनी का अनुबंध नवीकृत नहीं किया जाएगा.’

उन्होंने कहा कि पुरी-सियालदह दुरंतो एक्सप्रेस में खाने की आपूर्ति कर रही कंपनी का अनुबंध अगले कुछ दिनों में खत्म होना है और शिकायत के मद्देनजर हमने फैसला किया है कि अनुबंध नवीकृत नहीं किया जाएगा.

आईआरसीटीसी के एक अधिकारी ने बताया, ‘यात्रियों ने शिकायत की थी कि कल रात के खाने में परोसा गया चिकन (मुर्गे का मांस) अधपका था.’ 22202 पुरी -सियालदह दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन पूर्वी रेलवे द्वारा किया जाता है , जिसका मुख्यालय कोलकाता में है.

Share Now

\