Kolkata: महिला ने रेस्तरां में साथ भोजन करने के बाद पिता को लगा दी आग, ये लगाया आरोप

कोलकाता में 22 वर्षीय एक महिला ने रेस्तरां ले जाकर अपने पिता को भोजन कराने और शराब पिलाने के बाद उनकी कथित रूप से हत्या कर दी.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Photo)

कोलकाता, 22 मार्च : कोलकाता (Kolkata) में 22 वर्षीय एक महिला ने रेस्तरां ले जाकर अपने पिता को भोजन कराने और शराब पिलाने के बाद उनकी कथित रूप से हत्या कर दी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने सोमवार को बताया कि महिला रविवार रात अपने पिता के साथ रात का भोजन करने के लिए रेस्तरां गई थी और जहां उसने अपने पिता को शराब पिलाई. इसके बाद वे दोनों स्ट्रैड रोड में चडपाल घाट (Chadpal Ghat) पर सैर के लिए गए. उन्होंने बताया कि जब महिला का पिता (56) हुगली नदी के किनारे सो गया, तो उसने अपने पिता पर मिट्टी का तेल डालकर कथित रूप से आग लगा दी.

पुलिस ने बताया कि यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और महिला ने भी अपना अपराध स्वीकार कर लिया है.

उन्होंने बताया कि पार्क सर्कस के निकट क्रिस्टोफर रोड निवासी महिला को उसके एक रिश्तेदार की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है. यह भी पढ़ें : Karnataka: दुर्घटना में इंजीनियर की मौत के बाद भीड़ ने यातायात पुलिसकर्मियों पर किया हमला

अधिकारी ने कहा, ‘‘महिला ने पूछताछ के दौरान आरोप लगाया कि जब वह छोटी थी, तभी उसकी मां की मौत हो गई थी और इसके बाद उसके पिता ने उसका उत्पीड़न (Harassment) करना शुरू कर दिया था, लेकिन महिला के विवाह के बाद यह बंद हो गया. महिला की शादी टूटने के बाद वह जब घर लौटी तो उसके उत्पीड़न का सिलसिला फिर से शुरू हो गया.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम उसके दावों का सत्यापन कर रहे हैं.’’ महिला को अदालत में पेश किया गया. अदालत ने उसे 29 मार्च तक पुलिस की हिरासत में भेज दिया.

Share Now

\