Kolkata PGT Doctor Rape-Murder Case: कोलकाता रेप केस पर बवाल! मुंबई में कल से BMC MARD के रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर, स्वास्थ्य सेवाएं होंगी प्रभावित
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में पीजी ट्रेनी महिला डॉक्टर से रेप और हत्या मामले में विरोध प्रदर्शन बढ़ते ही जा रहा है. इस बीच, बृहन्मुंबई मुन्सिपल (बीएमसी) महाराष्ट्र एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स (एमएआरडी) ने इस घटना का विरोध किया है. साथ ही हड़ताल करने का ऐलान किया है.
Kolkata PGT Doctor Rape-Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में पीजी ट्रेनी महिला डॉक्टर से रेप और हत्या मामले में विरोध प्रदर्शन बढ़ते ही जा रहा है. इस बीच, बृहन्मुंबई मुन्सिपल (BMC) महाराष्ट्र एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स (MARD) ने इस घटना का विरोध किया है. साथ ही कल से हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है.
BMC MARD के रेजिडेंट डॉक्टर कल से हड़ताल पर:
वहीं इससे पहले रविवार को कोलकाता पुलिस आयुक्त विनीत कुमार गोयल ने बताया कि ज्वाइंट सीपी क्राइम ने मृतका के परिवार से आज भी मुलाकात की है. परिवार वालों को सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट सौंप दी गई है. उन्होंने कहा कि छात्रों के सवालों का जवाब भी दिया गया हैं. छात्र किसी भी समय हमसे किसी भी समस्या को लेकर संपर्क कर सकते है. छात्रों से अपील है कि अगर उनके पास कोई भी जानकारी हो तो हमसे शेयर करें.
आईएमए ने घटना की निंदा की:
वहीं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हुई डॉक्टर की हत्या की निंदा की है। आईएमए ने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों को सजा मिले. इसके अलावा घटना के कारणों की भी जांच हो और डॉक्टरों की सुरक्षा में सुधार के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं.
मामले की सुनवाई फास्ट-ट्रैक कोर्ट में चलेगा:
प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मामले को फास्ट-ट्रैक कोर्ट में ले जाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. एक आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि इस मामले में विरोध-प्रदर्शन कर रहे लोगों को अगर राज्य सरकार पर भरोसा नहीं है, तो वे किसी अन्य जांच एजेंसी से संपर्क कर सकते हैं.
बात दें कि पिछले दिनों कोलकाता के आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल की महिला डॉक्टर रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाई गई. वह अस्पताल में स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष की मेडिकल छात्रा थीं और चेस्ट मेडिसिन विभाग में हाउस स्टाफ के रूप में भी काम कर रही थीं. अस्पताल के कर्मचारियों ने अस्पताल की आपातकालीन बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर उनका शव देखा था.
(इनपुट एजेंसी)