Keshav Prasad Maurya on Akhilesh Yadav: अखिलेश यादव-राहुल गांधी की संगत में रहने वाले लोग भूल जाते हैं भाषा की मर्यादा- केशव प्रसाद मौर्य

सीएम योगी आदित्यनाथ पर दिए सपा सांसद अफजाल अंसारी के बयान पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि जो भी अखिलेश यादव और राहुल गांधी की संगत में रहता है, वह भी भाषा की मर्यादा भूल जाता है.

Keshav Prasad Maurya (img: tw)

मैनपुरी, 26 सितंबर : सीएम योगी आदित्यनाथ पर दिए सपा सांसद अफजाल अंसारी के बयान पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि जो भी अखिलेश यादव और राहुल गांधी की संगत में रहता है, वह भी भाषा की मर्यादा भूल जाता है.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "अफजाल अंसारी जैसे लोगों के बयान पर जवाब देने का मतलब है कि उनके कद को बढ़ाना. मेरा मानना है कि सभी को भाषा की मर्यादा का ख्याल रखना चाहिए. भाषा की मर्यादा पर ना तो राहुल गांधी और ना ही अखिलेश यादव का कोई ख्याल रहता है. जो लोग इनकी संगत में रहते हैं, वह भी भाषा की मर्यादा को भूल जाते हैं." यह भी पढ़ें :जल संकट बना श्राप! सूख रही हैं तुर्की की झीलें, विलुप्त हो रहे पक्षी, भयानक अंत की तरफ बढ़ रही धरती?

उन्होंने सपा नेता के पास से बरामद हुए नकली नोटों के मामले पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, "नकली नोट बनाने, भ्रष्टाचार करने और माफियागिरी या दंगा करने का काम जो भी करेगा, उसको ये पता होना चाहिए कि अगर वह पाताल में भी छुपेगा तो उत्तर प्रदेश की पुलिस उसे ढूंढ निकालेगी और कानून के कठघरे में खड़ा कर सजा दिलाने का काम करेगी."

केशव प्रसाद मौर्य ने तिरुपति मंदिर के प्रसाद पर चल रही राजनीति को लेकर कहा, "यह आस्था से जुड़ा हुआ मामला है और आंध्र प्रदेश सरकार ने इस मामले में एसआईटी का भी गठन किया है. मुझे लगता है कि दूध का दूध पानी का पानी होगा और जिसने भी ऐसा काम किया है, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी."

अखिलेश यादव द्वारा एसटीएफ को स्पेशल ठाकुर फोर्स कहे जाने पर उन्होंने पलटवार किया. उन्होंने कहा, "अखिलेश यादव की बेचैनी है, जिस तरह से हर अपराध के पीछे समाजवादी पार्टी का कोई नेता या कार्यकर्ता पकड़ा जाता है तो वह बौखला जाते हैं. इस प्रकार की भाषा पूर्व मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देता है और अगर उन्होंने इस तरह का बयान दिया है तो उन्होंने मर्यादा की सीमा को लांघने का काम किया है."

केशव प्रसाद मौर्य ने डिंपल यादव के बयान का जिक्र करते हुए कहा, "डिंपल यादव एक सांसद हैं, अगर उनके पास मथुरा में मिलावटी खोए पाने जाने का कोई सबूत है तो वह जिला प्रशासन को बताएं. हम जांच करवाएंगे और दोषियों पर कार्रवाई भी करेंगे. हम उम्मीद करते हैं कि जिस तरह की घटना तिरुपति मंदिर में हुई है, ऐसा यहां कभी न हो." डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दावा किया कि यूपी में होने वाले उपचुनाव में सभी 10 सीटों पर कमल का फूल खिलेगा.

Share Now

\