Sree Padmanabhaswamy Temple: केरल में श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर कल से भक्तों लिए खुलेगा, इन नियमों का करना होगा पालन
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण देश के सभी मंदिरों को बंद कर दिया गया था. इसके पीछे मंशा थी कि कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से न फैले. क्योंकि श्रद्धालु बड़ी संख्या में अपने आराध्य देव की दर्शन करने धार्मिक स्थलों पर पहुंचते हैं. लेकिन अब लॉकडाउन में नए नियमों के साथ थोड़ी ढील दी जाने लगी है. जिसमें मंदिरों को फिर से खोला जा रहा है. इसी कड़ी में केरल के तिरुवनंतपुरम स्थित ऐतिहासिक श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर फिर भक्तों के लिए खोलने का फैसला लिया गया है. श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर भगवान विष्णु का प्रसिद्ध हिन्दू मंदिर है. श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर मंदिर को लेकर जिला प्रशासन नई गाइडलाइन जारी की है. जिसके साथ भक्त भगवान का दर्शन कर सकेंगे.
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण देश के सभी मंदिरों को बंद कर दिया गया था. इसके पीछे मंशा थी कि कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से न फैले. क्योंकि श्रद्धालु बड़ी संख्या में अपने आराध्य देव की दर्शन करने धार्मिक स्थलों पर पहुंचते हैं. लेकिन अब लॉकडाउन में नए नियमों के साथ थोड़ी ढील दी जाने लगी है. जिसमें मंदिरों को फिर से खोला जा रहा है. इसी कड़ी में केरल के तिरुवनंतपुरम स्थित ऐतिहासिक श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर फिर भक्तों के लिए खोलने का फैसला लिया गया है. श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर भगवान विष्णु का प्रसिद्ध हिन्दू मंदिर है. श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर मंदिर को लेकर जिला प्रशासन नई गाइडलाइन जारी की है. जिसके साथ भक्त भगवान का दर्शन कर सकेंगे.
बता दें कि जिला प्रशासन ने केरल के तिरुवनंतपुरम में श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर बुधवार से श्रद्धालुओं के लिए खोलने का फैसला लिया है. मंदिर में दर्शन सुबह 8 बजे से 11 बजे तक और शाम 5 बजे दीपराधना के समय तक करने की अनुमति दी जाएगी. जिला प्रशासन ने जानकारी देते हुए कहा है कि मंदिर दर्शन के समय भक्तों को एक दिन पहले ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा और पंजीकरण फॉर्म और आधार कार्ड की एक प्रति रखनी होगी. एक समय में 35 व्यक्तियों को मंदिर के अंदर जाने की अनुमति होगी और एक दिन में भक्तों की कुल संख्या 665 तक सीमित रहेगी.
ANI का ट्वीट:-
गौरतलब हो कि अन्य राज्यों की भांति केरल में कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. सोमवार को राज्य में 1,242 नए COVID-19 मामले सामने आए. जबकि 1,238 रिकवरी और 11 मौतें दर्ज की गई थी. वहीं, राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 20,323 हो गई है. अब तक प्रदेश में 38,887 रिकवरी और 234 मौतें दर्ज की गई हैं.