नन रेप केसः आरोपी बिशप फ्रैंको के खिलाफ बयान देने वाले फादर का मिला शव, भाई ने लगाया हत्या का आरोप
बता दें कि केरल में नन से बलात्कार के आरोप में घिरे जालंधर के बिशप फ्रैंको मुलक्कल को गिरफ्तार कर दिया गया था. पीड़ित नन ने जालंधर के बिशप फ्रैंको मुलक्कल पर आरोप लगाया है कि उसने 2014 और 2016 के बीच 13 बार उसके साथ बलात्कार किया था.
नई दिल्ली: केरल नन रेप केस में फंसे बिशप फ्रैंको मुलक्कल के खिलाफ बयान देने वाले 60 वर्षीय फादर कुरियाकोसे कट्टूथारा का शव सोमवार सुबह 10 बजे के करीब जालंधर के भोगपुर इलाके मिला. कुरियाकोस को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही थी. जिसे लेकर पुलिस में मामला भी दर्ज कराया गया था. वहीं इस घटना के बाद उनके भाई ने इसे हत्या करार दिया है.
कुछ दिनों पहले ही फादर कुरियाकोस की कार पर हमला भी हुआ था. आरोपी फ्रैंको मुलक्कल जालंधर 17 अक्टूबर को पहुंचा और उसके ठीक पांच दिन बाद ही फादर कुरियाकोस की मौत हो गई. रेप केस में फंसे फ्रैंको मुलक्कल के खिलाफ कुरियाकोस ने मामला दर्ज कराया था. वहीं कुरियाकोस के भाई ने कहा कि वे अलप्पे पहुंचकर इस मामले में शिकायत दर्ज कराएंगे.
यह भी पढ़ें:- केरल में नन से बलात्कार के आरोपी बिशप फ्रैंको गिरफ्तार, कल कोर्ट में होगी पेशी
बता दें कि केरल में नन से बलात्कार के आरोप में घिरे जालंधर के बिशप फ्रैंको मुलक्कल को गिरफ्तार कर दिया गया था. पीड़ित नन ने जालंधर के बिशप फ्रैंको मुलक्कल पर आरोप लगाया है कि उसने 2014 और 2016 के बीच 13 बार उसके साथ बलात्कार किया था.