केरल: पानी पीने के बहाने घर में घुसकर शख्स ने किया नाबालिक लड़की से रेप, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
सांकेतिक तस्वीर (File Photo)

केरल: देश के विभिन्न इलाकों में लगातार बढ़ती रेप और हत्या (Rape And Murder) की घटनाओं ने लड़कियों के मन में सुरक्षा को लेकर डर पैदा कर दिया है. इन वारदातों ने आजाद भारत में रहने वाली लड़कियों की सुरक्षा (Women Safety) को कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया है. भले ही सरकार महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा को लेकर तमाम तरह के दावे करती हो, लेकिन देश में घट रही इन वारदातों ने सरकार के तमाम दावों की पोल खोल दी है. तभी तो कानून को ताक पर रख, बेखौफ होकर अपराधी महिलाओं और बच्चियों के साथ दरिंदगी और हत्या की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इसी कड़ी में नाबालिक से रेप की हैरान करने वाली घटना दक्षिण भारत के केरल (Kerala) से सामने आई है.

जानकारी के मुताबिक, केरल (Kerala) में एक गिलास पानी मांगने के बहाने एक शख्स घर में दाखिल हो गया और कथित तौर पर नाबालिग लड़की (Minor Girl) की इज्जत को तार-तार (Rape) कर दिया. न्यूज एजेंसी एएनआई की खबर के अनुसार, केरल के कोट्टयम में स्थित कंजिरापल्ली में शख्स एक गिलास पानी मांगने के बहाने नाबालिग के घर में घुस गया और जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: उन्नाव में तीन साल की बच्ची से यौन उत्पीड़न की कोशिश, एक शख्स को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पानी पीने के बहाने नाबालिग से दुष्कर्म-

गौरतलब है कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस आगे की जांच- पड़ताल में जुट गई है. हालांकि इस वाकये को लेकर सोशल मीडिया पर लोग अपना गुस्सा भी जाहिर कर रहे हैं. बता दें कि हैदराबाद महिला डॉक्टर से रेप व हत्या, उन्नाव में गैंगरेप पीड़िता को जिंदा जलाए जाने की घटना को लेकर पहले से ही देश के लोगों में आक्रोश है. शुक्रवार को महिला डॉक्टर से हैवानियत करने वाले हैदराबाद के चारों दरिंदों को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया, जिसकी लोग काफी सराहना कर रहे हैं और देश में हो रही अन्य रेप की घटनाओं के आरोपियों के लिए भी ऐसी ही सख्त से सख्त सजा की मांग कर रहे हैं.