नई दिल्ली: भारत में कोरोना (COVID-19) संक्रमितों का कुल आंकड़ा एक करोड़ के पार पहुंच गया है. महामारी के नए मामलों में कमी आई है, लेकिन भारत में अब भी कोरोना के 3 लाख से अधिक एक्टिव केस हैं. इस बीच कोरोना मरीजों के ठीक होने की संख्या लगातार बढ़ रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या एक्टिव मामलों से करीब 30 प्रतिशत अधिक है. केरल और महाराष्ट्र महामारी से सबसे अधिक प्रभावित राज्य हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कुल सक्रिय मामलों में 40 फीसदी मामले केरल और महाराष्ट्र से हैं."
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) के मुताबिक, "33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के 20,000 से कम सक्रिय मामले हैं. कोरोना वायरस के कुल सक्रिय मामलों में 40 फीसदी मामले केरल (Kerala) और महाराष्ट्र (Maharashtra) से हैं." Coronavirus Vaccine: भारत में कब तक आएगी कोरोना वैक्सीन? केंद्रीय स्वास्थ मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने दिया ये जवाब.
सक्रिय मामलों में गिरावट जारी:
33 States and UTs have less than 20,000 Active Cases. Kerala & Maharashtra together account for 40% of total #COVID19 active cases: Union Ministry of Health pic.twitter.com/Y5DNfB610F
— ANI (@ANI) December 20, 2020
स्वास्थ्य मंत्रालय ने ट्वीट किया, पश्चिम बंगाल में एक्टिव मामलों की संख्या 19,065, उत्तर प्रदेश एक्टिव मामलों की संख्या 17,955 और छत्तीसगढ़ एक्टिव मामलों की संख्या 17,488 में है. ये सक्रिय मामलों की अधिक संख्या वाले राज्य हैं. बता दें कि शनिवार को भारत में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 1 करोड़ के पार चली गई. भारत दुनिया का ऐसा दूसरा देश है जहां कोरोना के मामले एक करोड़ से ज्यादा रिपोर्ट हुए हैं. पहला देश अमेरिका है. भारत में कोरोना के कुल मामले 1,00,04,599 रिकॉर्ड किए गए हैं.
शनिवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 25,152 नए मामले सामने आए हैं जबकि 347 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही भारत में कोरोना के कुल मामले एक करोड़ के आंकड़े को पार कर गया है.