Kerala Blast Death Toll: केरल के कलामासेरी विस्फोट में एक और घायल की मौत, मरने वालों की संख्या बढ़कर 5 हुई

केरल के कालामस्सेरी विस्फोट में एक और घायल की मौत हो गई है. मृतक का नाम सैली प्रदीप है. 29 अक्टूबर रविवार के दिन कालामस्सेरी विस्फोट में हुए ब्लास्ट में अब तक 4 लोगों की मौत हुई थी. वहीं ब्लास्ट में जख्मी सैली प्रदीप जिनका केरल के अस्पताल में इलाज चल रहा था.

representational image (photo credit: pixabay)

Kerala Blast Death Toll:  केरल के कालामस्सेरी विस्फोट में एक और घायल की मौत हो गई है. मृतक का नाम सैली प्रदीप है. 29 अक्टूबर रविवार के दिन कालामस्सेरी विस्फोट में हुए ब्लास्ट में अब तक 4 लोगों की मौत हुई थी.  वहीं ब्लास्ट में जख्मी सैली प्रदीप जिनका केरल के अस्पताल में इलाज चल रहा था. लेकिन ब्लास्ट में गंभीर रूप से जख्मी होने की वजह रविवार को अस्पताल में दम तोड़ दिया. सैली प्रदीप के मौत के बाद केरल ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 5 हो गई है.

केरल के कोच्चि में 29 अक्टूबर को सुबह उस समय एक के बाद एक दो ब्लास्ट हुआ. जब ईसाई समुदाय के एक कन्वेन्शन सेंटर में प्रार्थना के लिए लोग जमा हो रहे थे. उसी समय धमाका हुआ. जिसके बाद हाल में चीख पुकार मच गई. ब्लास्ट में उस समय एक महिला की मौत हुई थी और करीब आधा दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी हुए थे. जिस्मने कुछ की हालत गंभीर थी. यह भी पढ़े: Kerala Blast: सोशल मीडिया के माध्यम से सांप्रदायिक रूप से भड़काऊ सामग्री फैलाने के लिए 54 मामले दर्ज

Tweet:

ब्लास्ट के बाद डोमिनिक मार्टिन व्यक्ति ने त्रिशूर ग्रामीण के कोडाकरा पुलिस स्टेशन में सरेंडर करने के बाद दावा किया कि यह (बम धमाके) उसने किया था." उसने अपने बारे में बताया कि वह येहोवा विटनेस समुदाय का सदस्य है.

Share Now

\