केरल: PM मोदी ने किया बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा, केंद्र से मिलेंगे 500 करोड़, SBI ने भी की मदद
केरल में मचे इस तबाही के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केरल पहुच कर हवाई यात्रा के द्वारा बाढ इलाकों का जायजा ली. हवाई यात्रा खत्म करने के बाद पीएम मोदी ने केरल मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन, केंद्रीय मंत्री केजे एल्फोंस और दूसरे अधिकारियों के साथ बाढ़ और राहत कार्यों को लेकर समक्षी करने को लेकर एक बैठक की.
तिरुवनंतपुरम: केरल में पिछले कई दिनों से शुरु भारी बारिश और बाढ़ से हालत बिगड़ते ही जा रहें हैं. अब तक केरल में भारी बारिश और बाढ़ से करीब 324 लोगों की जान जा चुकी है. केरल में मचे इस तबाही के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केरल पहुंच कर हवाई यात्रा के द्वारा बाढ से प्रभावित इलाकों का जायजा ली या. हवाई यात्रा खत्म करने के बाद पीएम मोदी ने केरल मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन, केंद्रीय मंत्री केजे एल्फोंस और दूसरे अधिकारियों के साथ बाढ़ और राहत कार्यों को लेकर समीक्षा करने के लिए एक बैठक की. इस बैठक के बाद प्रधानमंत्री ने 500 करोड़ रुपए की मदद राशी देने का ऐलान किया .
केरल में पिछले दो हफ्ते से हो रही तेज बारिश और बाढ़ से अब तक करीब 20 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है. राज्य सरकर ने केंद्रे सरकार से मदद के तौर पर 2000 करोड़ रुपए की मदद मांगी थी. प्रधानमंत्री के दौरे बाद फिलहाल 500 करोड़ रुपए मदद के तौर दी गई है. केंद्र सरकार द्वारा घोषित इस सहायता राषि में में मृतक परिवार को दो लाख रुपए तो वही घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे.
वहीं, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने केरल में बाढ़ पीड़ितों और संकटग्रस्त राज्य को वापस पटरी पर लाने के लिए दो करोड़ दान में दिए हैं. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. एसबीआई ने अपने सभी 270,000 कर्मचारियों को मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष (सीएमडीआरएफ) में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया और बैंक बराबर राशि का योगदान देगा.
इसके अलावा एसबीआई ने सीएमडीआरएफ को भेजी गई निधि पर लगने वाले सभी शुल्कों को छोड़ने का फैसला किया है. बैंक ने एक महीने के लिए राहत देते हुए मौजूदा ग्राहकों के एक्सप्रेस क्रेडिट बढ़ा दिया है. पीओएस पर नकदी देने की सुविधा कर दी गई है ताकि लोग राज्य में दैनिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए 2,000 रुपये का लाभ उठा सके.
बता दें कि बाढ़ प्रभावित राज्य में कम से कम 180 लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों लोग विस्थापित हुए हैं. पिछले 10 दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते 12 जिलों में तबाही का मंजर है.