केरल (Kerala) में इन दिनों जंगली हाथियों और जंगली सुअरों ने किसानों का जीना हराम कर रखा है. केरल में जंगली हाथी और सुअर किसानों के फसलों को काफी नुकसान पंहुचा रहे हैं. ऐसे में वन विभाग के अधिकारियों ने एक नई युक्ति सुझाई है, जो बहुत ही कारगर साबित हो रही है. जी हां आपने मल्टीकलर एलईडी लाइट जिन्हें अक्सर डांस फ्लोर में जगमगाते हुए देखा है, केरल के वायनाड में इसका अनोखा इस्तेमाल किया जा रहा है. वन विभाग 360 डिग्री घूमने वाली इन लाइट्स को खेतों में लगा रहा है जिससे जंगली हाथी यहां से दूर रह सकें और वाकई यह अनोखा आइडिया परिणाम भी दे रहा है. पिछले डेढ़ महीने में हाथियों से नुकसान की यहां कोई घटना सामने नही आई है.
दक्षिणी वायनाड डिविजनल वन अधिकारी पी रंजीत कुमार ने बताया, 'हमने चेथालयम रेंज में 14 मल्टीकलर एलईडी लाइट यूनिट लगाई हैं जहां हाथियों को ईपीटी या सोलर फेंच भेदते हुए देखा गया है. यह अभी तक एक कुशल निवारक साबित हुआ है. इस इलाके में पिछले डेढ़ महीने से किसी तरह की घटना सामने नहीं आई है. जबकि इस समय धान कटाई का सीजन चल रहा है.'
यह भी पढ़ें- असम के बोकाजन में बिजली का करंट लगने से हाथी की मौत, देखें इस दर्दनाक वीडियो को
वन अधिकारियों ने बताया कि ये एलईडी लाइट किफायती भी हैं और एक यूनिट बल्ब और बैटरी की कीमत 4 हजार तक है. वन्यजीव एक्सपर्ट पीएस इयासा ने बताया, 'झारखंड जैसी जगहों में आवारा हाथियों के खिलाफ नॉर्मल फ्लैश लाइट का भी इस्तेमाल किया जाता है. हालांकि हमें यह भी देखना होगा कि समय के साथ हाथी इसके आदी न हो जाएं.