Kerala: केरल के कोझीकोड इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर एयर इंटेलिजेंस यूनिट की कार्रवाई, चार यात्रियों से 653 ग्राम सोना और 10,000 सिगरेट किया जब्त
देश में हर साल बड़ी संख्या में लोग पकड़े जाते हैं जो दूसरे देशों से गोल्ड, ड्रग्स, जैसे चीजों को स्मगल कर के भारत में लाने की कोशिश करते हैं. यह सिलसिला बदस्तूर जारी है. वहीं सुरक्षा एजेंसी, कस्टम, सीआईएसएफ के जवान अपनी मुस्तैदी से ऐसे स्मगलरों को गिरफ्तार कर रहे हैं. इसी कड़ी में एक और मामला केरल से सामने आया है. दरअसल केरल के कोझीकोड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Kozhikode International Airport) पर एयर इंटेलिजेंस यूनिट (Air Intelligence Unit) ने दो अलग-अलग उड़ानों से यात्रा करने वाले चार यात्रियों से 653-ग्राम सोना (Gold) और 10,000 सिगरेट (Cigarettes) जब्त की है.
देश में हर साल बड़ी संख्या में लोग पकड़े जाते हैं जो दूसरे देशों से गोल्ड, ड्रग्स, जैसे चीजों को स्मगल कर के भारत में लाने की कोशिश करते हैं. यह सिलसिला बदस्तूर जारी है. वहीं सुरक्षा एजेंसी, कस्टम, सीआईएसएफ के जवान अपनी मुस्तैदी से ऐसे स्मगलरों को गिरफ्तार कर रहे हैं. इसी कड़ी में एक और मामला केरल से सामने आया है. दरअसल केरल के कोझीकोड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Kozhikode International Airport) पर एयर इंटेलिजेंस यूनिट (Air Intelligence Unit) ने दो अलग-अलग उड़ानों से यात्रा करने वाले चार यात्रियों से 653-ग्राम सोना (Gold) और 10,000 सिगरेट (Cigarettes) जब्त की है.
वहीं, केरल में कोझिकोड के पास कारीपुर हवाईअड्डे के बाहर रविवार को तस्करों को लेकर जा रही एक कार को रोकने का प्रयास करने पर कार चालक ने जानबूझकर टक्कर मार दी जिससे राजस्व खुफिया विभाग (DRI) के दो अधिकारी घायल हो गए. डीआरआई अधिकारियों के अनुसार घायल अधिकारियों को यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.
ANI का ट्वीट:-
बता दें कि इससे पहले केरल में अत्तिंगल के पास एक ट्रक से आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बीस करोड़ रुपये मूल्य का पांच सौ किलोग्राम से अधिक गांजा बरामद किया और इस संबंध में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया. राज्य आबकारी प्रवर्तन दल को गोपनीय सूचना मिली थी कि मैसूरु स्थित केरल के कुछ लोग मादक पदार्थ केरल लाने की योजना बना रहे हैं. ( भाषा इनपुट)