केरल के होटल में थाईलैंड से आई विदेशी महिला का गैंगरेप, दो लोगों को पुलिस किया गिरफ्तार

केरल (Kerala) के कोच्ची (Kochi) से विदेशी महिला के साथ दुष्कर्म (Raped) का मामला सामने आया है. जहां एक विदेशी महिला के साथ कथित बलात्कार करने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक महिला की उम्र 46 साल और वो थाईलैंड (Thailand) की रहने वाली है. वहीं इस मामले में केरल पुलिस ने मोहम्मद इंसाफ ( Mohammed Insaf) और उसके मित्र अंसारुद्दीन (Ansaruddin) को गिरफ्तार कर लिया. दरअसल उत्तरी केरल के एक जिले के रहने वाले आरोपियों को महिला की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है. आरोपी विदेशी महिला का फेसबुक फ्रेंड भी था.

गैंगरेप I प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: IANS)

केरल (Kerala) के कोच्ची (Kochi) से विदेशी महिला के साथ दुष्कर्म (Raped) का मामला सामने आया है. जहां एक विदेशी महिला के साथ कथित बलात्कार करने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक महिला की उम्र 46 साल और वो थाईलैंड (Thailand) की रहने वाली है. वहीं इस मामले में केरल पुलिस ने मोहम्मद इंसाफ ( Mohammed Insaf) और उसके मित्र अंसारुद्दीन (Ansaruddin) को गिरफ्तार कर लिया. दरअसल उत्तरी केरल के एक जिले के रहने वाले आरोपियों को महिला की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है. आरोपी विदेशी महिला का फेसबुक फ्रेंड भी था.

केरल पुलिस (Kerala Police) ने जिस आरोपी को गिरफ्तार किया है वो मलप्पुरम जिले के कोंडोटी के रहने वाले हैं. महिला ने मलप्पुरम जिले के एक स्कूल में अपने बच्चे का पंजीकरण कराया था जिसके बाद वह पिछले सात महीने से इंसाफ की फेसबुक पर मित्र थी. महिला अपने बच्चे से मिलने हाल में बैंकॉक से आई थी और यहां एक होटल में रह रही थी. पुलिस ने बताया कि जब इंसाफ महिला से मिलने आया तो उसके साथ अंसारुद्दीन भी था और दोनों ने होटल के कमरे में महिला का कथित बलात्कार किया. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

गौरतलब हो कि इससे पहले पिछले साल भी एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया था. जहां पर केरल में एक गिलास पानी मांगने के बहाने एक शख्स घर में दाखिल हो गया था और कथित तौर पर नाबालिग लड़की (Minor Girl) की इज्जत को तार-तार (Rape) कर दिया. केरल के कोट्टयम में स्थित कंजिरापल्ली में शख्स एक गिलास पानी मांगने के बहाने नाबालिग के घर में घुस गया और जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया.

Share Now

\