CM Kejriwal on PM Modi: केजरीवाल ने पीएम मोदी पर किया हमला, कहा- वह 'इंडिया' से नफरत क्यों करते हैं ?

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया और पूछा कि वह भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (इंडिया) से नफरत क्यों करते हैं?

Photo Credits: ANI

नई दिल्ली, 25 जुलाई: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया और पूछा कि वह भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (इंडिया) से नफरत क्यों करते हैं?यह भी पढ़े: Delhi CM Kejriwal on GST: केजरीवाल ने GST को ED के दायरे में लाने के फैसले को वापस लेने की मांग की

केजरीवाल ने ट्वीट किया, "प्रधानमंत्री इंडिया से इतनी नफरत क्यों करते हैं? दरअसल, पीएम मोदी ने मंगलवार को दिन में बीजेपी संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए कहा था कि 'इंडिया' नाम का भी एक अजीब संयोग है मोदी ने कहा था कि ''ईस्ट इंडिया कंपनी और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का गठन अंग्रेजों ने किया था.

उन्होंने यह भी कहा कि इंडियन मुजाहिदीन की स्थापना आतंकवादियों ने की थी और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया जैसे संगठनों में भी 'इंडिया' शामिल है बैठक में प्रधानमंत्री ने यह भी कहा था कि उन्होंने आज तक इतना 'दिशाहीन' विपक्ष नहीं देखा है.

Share Now

\