आंध्र यूनिवर्सिटी के वाइस-चांसलर नागेश्वर राव का दावा- टेस्ट ट्यूब तकनीक से हुआ कौरवों का जन्म

उन्होंने कहा है कि धृतराष्ट्र के 100 पुत्रों (कौरवों) का जन्म टेस्ट ट्यूब तकनीक के जरिये हुआ था. राव ने यह भी कहा कि भारत में हजारों साल पहले निर्देशित मिसाइलों का ज्ञान था

नागेश्वर राव, आंध्र यूनिवर्सिटी वीसी (Photo Credits ANI)

चंडीगढ़: पंजाब के लाजंधर में इंडियन साइंस कांग्रेस कार्यक्रम में शुक्रवार को शामिल होने आए आंध्र विश्वविद्यालय के वीसी जी नागेश्वर राव ने कौरवों को लेकर एक बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि धृतराष्ट्र के 100 पुत्रों (कौरवों) का जन्म टेस्ट ट्यूब तकनीक के जरिये हुआ था. राव ने यह भी कहा कि भारत में हजारों साल पहले निर्देशित मिसाइलों का ज्ञान था. वाइस चांसलर ने कहा कि इससे पता चलता है कि मिसाइलों का विज्ञान भारत के लिए नया नहीं है और यह हजारों वर्ष पहले भी मौजूद था.

राव ने अपने स्पीच में कहा कि भगवान राम ने अस्त्रों और शस्त्रों का इस्तेमाल किया जो लक्ष्यों का पीछा करते थे और उसे भेदने के बाद वापस आते थे. वाइस चांसलर ने कहा कि इससे पता चलता है कि मिसाइलों का विज्ञान भारत के लिए नया नहीं है और यह हजारों वर्ष पहले भी मौजूद था. यह भी पढ़े: बजरंगबली की जाति पर एक बार फिर मचा बवाल, बीजेपी के इस नेता ने कहा- मुसलमान थे हनुमान

राव के मुताबिक, रामायण में कहा गया है कि रावण के पास केवल पुष्पक विमान ही नहीं, बल्कि अलग-अलग आकार और अलग-अलग क्षमताओं के 24 तरह के विमान थे. रावण के श्रीलंका में कई हवाई अड्डे थे और वह कई उद्देश्यों के लिए इन विमानों का इस्तेमाल करता था.

Share Now

\