Kashmir Boat Accident: श्रीनगर में 12 दिन बाद एक और छात्र का शव बरामद

जम्मू-कश्मीर में झेलम नाव हादसे में लापता एक और छात्र का शव शनिवार को नदी से बरामद किया गया.

(Photo : X)

श्रीनगर, 27 अप्रैल : जम्मू-कश्मीर में झेलम नाव हादसे में लापता एक और छात्र का शव शनिवार को नदी से बरामद किया गया.

16 अप्रैल को श्रीनगर जिले के गंदबल बटवारा इलाके में झेलम नदी में एक नाव पलट गई थी, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई थी, जबकि तीन लापता हो गए थे. अधिकारियों ने लापता छात्रों की तलाश के लिए गोताखोर की टीम को तैनात किया था. यह भी पढ़ें : Mumbai-Pune Expressway: टायर फटने से प्राइवेट बस में लगी आग,36 यात्रियों की बाल -बाल बची जान -Video

एक छात्र का शव शुक्रवार को बरामद किया गया, जबकि दूसरे का शव शनिवार को बरामद किया गया. अधिकारियों ने कहा कि इस नाव दुर्घटना के बाद एक व्यक्ति अभी भी लापता है. नाबालिग सभी स्कूली बच्चे थे.

Share Now

\