करतारपुर कॉरिडोर: इमरान खान से पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने की ये अपील, बोले ‘सिख समुदाय रहेगा आभारी’
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से करतारपुर जाने वाले भारतीय श्रद्धालुओं से सेवा शुल्क नहीं लेने की अपील की है. दरअसल पाकिस्तान ने करतारपुर जाने वाले भारतियों से प्रति व्यक्ति 20 डालर का सेवा शुल्क वसूलने का फैसला किया है. करतारपुर कॉरिडोर का 8 नवंबर को उद्घाटन होने की संभावना है.
चंडीगढ़: पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) से करतारपुर साहिब (Kartarpur Sahib) जाने वाले भारतीय श्रद्धालुओं से सेवा शुल्क नहीं लेने की अपील की है. दरअसल पाकिस्तान ने करतारपुर जाने वाले भारतियों से प्रति व्यक्ति 20 डालर का सेवा शुल्क वसूलने का फैसला किया है.
भारतीय तीर्थयात्रियों के लिए पाकिस्तान स्थित पवित्र सिख गुरुद्वारे के दर्शन के लिए निर्मित बहुप्रतीक्षित करतारपुर कॉरिडोर परियोजना इस माह के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है. इसके लिए तीर्थयात्रियों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना पड़ेगा, जो कि 20 अक्टूबर से शुरू हो रही है. करतारपुर साहिब गुरुद्वारा जाने के लिए पासपोर्ट अनिवार्य किया गया है.
शुक्रवार को सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पाकिस्तानी पीएम इमरान खान को ट्वीट किया "मैं इमरान खान से अपील करता हूं कि वह करतारपुर साहिब में तीर्थयात्रियों पर पाकिस्तान सरकार द्वारा लगाए गए 20 डॉलर शुल्क को वापस ले लें. विश्वभर का सिख समुदाय आपका आभारी रहेगा."
करतारपुर कॉरिडोर भारतीय क्षेत्र से करतारपुर साहिब गुरुद्वारे को जोड़ेगा जो पाकिस्तान के नरवाल जिले में भारतीय पंजाब के गुरदासपुर स्थित सीमा से कुछ ही दूर स्थित है. करतारपुर साहिब गुरुद्वारा पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के नारोवाल जिले में स्थित है, जोकि डेरा बाबा नानक के समीप सीमा से 4.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यह गुरुद्वारा सिखों के लिए बहुत पवित्र है, क्योंकि गुरु नानक देव ने अपने जीवन के 18 साल और अपना अंतिम समय भी यहीं बिताया था.