कर्नाटक में युवक को अनजान शख्स ने कुरियर के जरिए भेजा तीर्थ का 'पवित्र जल', पीने के बाद हुई मौत

कर्नाटक से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. दरअसल, कोडागु जिले में एक युवक को किसी अनजान शख्स ने कुरियर के जरिए एक पेय भेजा था. अनजान शख्स ने इसे तीर्थ स्थान का 'पवित्र जल' बताया था. कोडागु के रहने वाले के. सुरेश को 'पवित्र जल' का यह कुरियर मिला था. सुरेश ने जैसे ही उस 'पवित्र जल' का सेवन किया, उसकी तबीयत बिगड़ गई और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Image)

कर्नाटक (Karnataka) से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. दरअसल, कोडागु (Kodagu) जिले में एक युवक को किसी अनजान शख्स ने कुरियर (Courier) के जरिए एक पेय भेजा था. अनजान शख्स ने इसे तीर्थ स्थान का 'पवित्र जल' (Holy Water) बताया था. कोडागु के रहने वाले के. सुरेश को 'पवित्र जल' का यह कुरियर मिला था. के. सुरेश ने जैसे ही उस 'पवित्र जल' का सेवन किया, उसकी तबीयत बिगड़ गई और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, के. सुरेश कोडागु के प्राइवेट बस स्टैंड के पास होटल में कुक की नौकरी करता था.

के. सुरेश को कथित 'पवित्र जल' वाला कुरियर रविवार को किसी अनजान शख्स ने भेजा था. कुरियर में भेजे गए चिट्ठी में कहा गया था कि इस जल को केरल के कासरगोड के एक मंदिर से लिया गया है और इसे एक पूजा के बाद पीना होगा. यह भी पढ़ें- मंदिर के महाप्रसाद में जहर मिलाकर आतंकियों ने बनाई थी नरसंहार की योजना

रिपोर्ट के अनुसार, के. सुरेश ने कथित 'पवित्र जल' का सेवन सोमवार को किया और कुछ देर बाद ही उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. तबीयत बिगड़ने के बाद परिवार के लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया लेकिन बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई थी. पुलिस ने के. सुरेश के शव को कब्जे में लेकर इसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, कथित 'पवित्र जल' को पुलिस ने जांच के लिए लैब में भेजा है.

Share Now

\