VIDEO: बेंगलुरु में BMTC की बस में महिला कर रही थी सफ़र, मुफ्त में यात्रा के लिए 'शक्ति योजना' कार्ड नहीं होने पर कंडक्टर से हुई जमकर बहस
कर्नाटक की कांग्रेस सरकार राज्य की महिलाओं को सरकारी बसों से निशुल्क यात्रा के लिए 'शक्ति' योजना शुरू की. जिस योजना के शुरू के बाद सरकारी बसों में महिलाएं मुफ्त में यात्रा करती हैं. लेकिन कभी-कभी कुछ महिलाओं के पास शक्ति' योजना का कार्ड नहीं होने पर मुफ्त में यात्रा करने की कोशिश करती हैं.
कर्नाटक की कांग्रेस सरकार राज्य की महिलाओं को सरकारी बसों से निशुल्क यात्रा के लिए 'शक्ति' योजना शुरू की. जिस योजना के शुरू के बाद सरकारी बसों में महिलाएं मुफ्त में यात्रा करती हैं. लेकिन कभी-कभी कुछ महिलाओं के पास शक्ति' योजना का कार्ड नहीं होने पर मुफ्त में यात्रा करने की कोशिश करती हैं. ऐसा ही एक मामला बेंगलुरु से आया है. BMTC की एक बस में एक महिला सवार हुई. लेकिन उससे जब बस कंडक्टर ने 'शक्ति' योजना कार्ड दिखने को कहा तो वह भड़क गई.
चलती बस में कंडक्टर और एक महिला के बीच बहस हो रही है. वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायलर हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बस कंडक्टर महिला से कार्ड दिखने को कहा रहा है. लेकिन वह मुफ्त यात्रा के लिए बने 'शक्ति योजना' कार्ड ना दिखाकर वह दूसरी कार्ड दिखा रही हैं. यह भी पढ़े: Woman Gives Birth to Child On Bus: केरल में गर्भवती महिला ने बस में बच्ची को दिया जन्म! प्रसव कक्ष में बदल गया वाहन
देखें वीडियो:
वहीं वायरल वीडियो में बस में सफ़र करने वाले लोग भी महिला से कार्ड दिखने को कहा रहे हैं. लेकिन महिला मुफ्त यात्रा का कर कार्ड ना दिखाकर सरकारी कर्मचारी होने का हवाला देते हुए वह अपना उस कार्ड को दिखा रही है.
जानें 'शक्ति योजना' क्या है:
शक्ति योजना को कांग्रेस की कर्नाटक सरकार ने चुनाव में जीत मिलने के बाद पिछले साल इसे लॉन्च किया गया. सरकार की इस योजना शुरू करने के पीछे मुख्य उद्देश्य महिलाओं को मुफ्त बस सेवा प्रदान करके उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है. इस योजना के तहत राज्य की सभी महिला लाभार्थियों को पूरे कर्नाटक में मुफ्त बस यात्रा की सुविधा है.