Karnataka: महिला से बदसलूकी के आरोप में दो युवकों का सिर मुंडवाया, सात गिरफ्तार

कर्नाटक पुलिस ने शनिवार को राज्य के विजयपुरा जिले में एक महिला के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में दो युवकों का सिर मुंडवाने और उन्हें गांव में घुमाने के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया. घटना शुक्रवार को विजयपुरा तालुक के हेगडीहाला गांव में हुई.

गिरफ्तार (Photo Credits: Twitter)

विजयपुरा, 11 फरवरी : कर्नाटक पुलिस ने शनिवार को राज्य के विजयपुरा जिले में एक महिला के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में दो युवकों का सिर मुंडवाने और उन्हें गांव में घुमाने के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया. घटना शुक्रवार को विजयपुरा तालुक के हेगडीहाला गांव में हुई. पुलिस के मुताबिक युवकों ने मुंबई में एक स्थानीय महिला के साथ दुर्व्यवहार किया था. युवक और महिला प्रवासी मजदूर के तौर पर मुंबई गए थे और वहीं काम करते थे.

युवती ने युवकों के दुर्व्यवहार की शिकायत अपने अपने माता-पिता व परिजनों से की थी. समुदाय के बुजुर्गो ने महिला के साथ बदसलूकी करने वाले युवकों को मुंबई से अपने गांव बुलाया. उन्होंने एक बैठक की और उनके सिर मुंडवाने का फैसला किया और उन्हें चप्पल की माला पहनाकर गांव में घुमाया. यह भी पढ़ें : देश का गरीब व मध्यम वर्ग बड़े सपने देखने व उन्हें पूरा करने का दिखा रहा साहस : पीएम मोदी

मामले के सामने आने के बाद विजयपुरा ग्रामीण पुलिस ने गांव का दौरा किया और निरीक्षण किया. पूछताछ के बाद पुलिस ने लंबानी समुदाय के गांव के सात लोगों को अपनी हिरासत में ले लिया. वे मामले की और जांच कर रहे हैं.

Share Now

\