Karnataka Road Accident: कर्नाटक में सड़क दुर्घटना में तीन की मौत, छह घायल
Road Accident (Photo Credit: ANI)

रामानगर, 17 फरवरी : कर्नाटक के रामनगर जिले के चन्नापटना शहर के पास शनिवार को एक सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए.

मृतकों की पहचान सोमलिंगप्पा (70), शिवलिंगप्पा (66) और राजेश्वरी के रूप में हुई है. इस हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई थी. पीड़ित रात 2 बजे एक शादी में शामिल होकर लौट रहे थे. पुलिस के मुताबिक, एक ट्रक ने एक टेम्पो-ट्रैवलर को टक्कर मार दी थी, जिससे ये हादसा हुआ. यह भी पढ़ें : ओडिशा में जूनियर की रैगिंग के आरोप में एमबीबीएस के दो छात्र निलंबित

सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. शुरुआती जांच से पता चला है ट्रक से टक्कर के बाद टेम्पो-ट्रैवलर पलट गया था.