कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018: कलबुर्गी में बोले पीएम मोदी, कहा- सेना के नायकों को गुंडा कहती है कांग्रेस
पीएम मोदी ने स्थानीय भाषा में अपने भाषण की शुरुआत की. मोदी ने कहा कि चुनाव आते-जाते हैं लेकिन ऐसा जनसैलाब कभी-कभी देखने को मिलता है. कर्नाटक के लोग अब कांग्रेस की सरकार को सहन नहीं कर पा रहे हैं.
नई दिल्ली: कर्नाटक में आज PM नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. कलबुर्गी में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इस सभा को देखकर लग रहा है कि आप मई की गर्मी तो सहन कर सकते हो लेकिन कांग्रेस की सरकार नहीं सहन कर सकते हैं.
पीएम मोदी ने स्थानीय भाषा में अपने भाषण की शुरुआत की. मोदी ने कहा कि चुनाव आते-जाते हैं लेकिन ऐसा जनसैलाब कभी-कभी देखने को मिलता है. कर्नाटक के लोग अब कांग्रेस की सरकार को सहन नहीं कर पा रहे हैं.
दूसरी तरफ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने औराद में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कर्नाटक में दो विचारधाराएं चुनाव लड़ रही हैं. उन्होंने कहा बीजेपी पूरे देश में आरएसएस की विचारधारा लागू करना चाहती है. बीजेपी पूरे देश में सिर्फ एक तरह का विचार लागू करना चाहती है.
कर्नाटक के पांच साल तबाह हो गए, लेकिन अब बर्बाद नहीं होने देना है. मोदी ने आगे कहा कि ये चुनाव सिर्फ हार-जीत का नहीं है, बल्कि युवाओं के भविष्य का चुनाव है.
पीएम ने कहा कि जब भी सरदार पटेल का नाम आता है तो कांग्रेस के एक परिवार की नींद उड़ जाती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए सरदार पटेल का तिरस्कार करना स्वभाव में है.
मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना जैसी किसानों को सुरक्षा देने वाली योजना कभी नहीं बनी. ज्ञात हो कि कर्नाटक में 12 मई को मतदान होना है जबकि 15 मई को नतीजे आयेंगे.