कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018: कलबुर्गी में बोले पीएम मोदी, कहा- सेना के नायकों को गुंडा कहती है कांग्रेस

पीएम मोदी ने स्थानीय भाषा में अपने भाषण की शुरुआत की. मोदी ने कहा कि चुनाव आते-जाते हैं लेकिन ऐसा जनसैलाब कभी-कभी देखने को मिलता है. कर्नाटक के लोग अब कांग्रेस की सरकार को सहन नहीं कर पा रहे हैं.

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018: कलबुर्गी में बोले पीएम मोदी, कहा- सेना के नायकों को गुंडा कहती है कांग्रेस
कर्नाटक में आज PM नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. Photo Credit-Getty

नई दिल्ली: कर्नाटक में आज PM नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. कलबुर्गी में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इस सभा को देखकर लग रहा है कि आप मई की गर्मी तो सहन कर सकते हो लेकिन कांग्रेस की सरकार नहीं सहन कर सकते हैं.

पीएम मोदी ने स्थानीय भाषा में अपने भाषण की शुरुआत की. मोदी ने कहा कि चुनाव आते-जाते हैं लेकिन ऐसा जनसैलाब कभी-कभी देखने को मिलता है. कर्नाटक के लोग अब कांग्रेस की सरकार को सहन नहीं कर पा रहे हैं.

दूसरी तरफ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी  ने औराद में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कर्नाटक में दो विचारधाराएं चुनाव लड़ रही हैं. उन्होंने कहा बीजेपी पूरे देश में आरएसएस की विचारधारा लागू करना चाहती है. बीजेपी पूरे देश में सिर्फ एक तरह का विचार लागू करना चाहती है.

कर्नाटक के पांच साल तबाह हो गए, लेकिन अब बर्बाद नहीं होने देना है. मोदी ने आगे कहा कि ये चुनाव सिर्फ हार-जीत का नहीं है, बल्कि युवाओं के भविष्य का चुनाव है.

पीएम ने कहा कि जब भी सरदार पटेल का नाम आता है तो कांग्रेस के एक परिवार की नींद उड़ जाती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए सरदार पटेल का तिरस्कार करना स्वभाव में है.

मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना जैसी किसानों को सुरक्षा देने वाली योजना कभी नहीं बनी.  ज्ञात हो कि कर्नाटक में 12 मई को मतदान होना है जबकि 15 मई को नतीजे आयेंगे.


संबंधित खबरें

VIDEO: पीएम मोदी आज दिल्ली में सांसदों के लिए बने 184 नए बहुमंजिला फ्लैटों का करेंगे उद्घाटन; जानें इन आलिशान इमारतों में क्या-क्या हैं सुविधाएं

Cricket Match Schedule For Today: 11 अगस्त को इन टीमों के बीच होगा क्रिकेट का महामुकबाला, जानिए सभी मुकाबलों का शेड्यूल और लाइव प्रसारण डिटेल्स

Maharaja Trophy KSCA T20 2025 Schedule: महाराजा ट्रॉफी केएससीए टी20 में क्षेत्रीय खिलाड़ी लगाएंगे तड़का, यहां जानिए टीमों का स्क्वाड, लाइव स्ट्रीमिंग और टूर्नामेंट का फुल शेड्यूल

Fact Check: क्या शकुन रानी ने दो बार मतदान किया था? चुनाव आयोग ने फिर खारिज किया राहुल गांधी का वोट फ्रॉड वाला दावा, जारी किया नोटिस

\