Karnataka Horror: मेंगलुरु में 8 साल की बच्ची से गैंगरेप के बाद गला दबाकर हत्या, 4 आरोपी गिरफ्तार
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: LatestLY)

कर्नाटक के मेंगलुरु (Mangalore) में आठ साल की बच्ची (8-Year-Old Girl) के साथ गैंगरेप  (Gangrape) और हत्या (Murder) के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मध्य प्रदेश के रहने वाले जयबन, मुकेश सिंह, मुनीम सिंह और झारखंड का रहने वाला मनीष तिर्की के नाम शामिल हैं. जयबन, मुकेश, मनीष वामनजूर एक टाइल फैक्ट्री में काम करते थे. चौथा आरोपी मुनीम सिंह पुत्तूर में मजदूरी करता है. पीड़िता के माता-पिता, झारखंड के मूल निवासी हैं और वे भी उसी फैक्ट्री में काम करते है. इन आरोपियों में जयबन ने रविवार को बच्ची का अपरहण करने के बाद अपने घर पर लेकर आया. जहां पर सभी ने बारी-बारी से गैंगरेप किया.

पुलिस के अनुसार रविवार दोपहर करीब 1.30 बजे फैक्ट्री ग्राउंड में खेल रही थी. उसी समय जयबन ने उसका अपहरण कर लिया. छोटी बच्ची होने की वजह से वह कुछ विरोध नहीं कर पाई और उसे वह अपने रूम पर लेकर गया. वहां पर पहले से मौजूद सभी आरोपियों ने बारी-बारी से बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान पीड़िता दर्द से कराह रही थी, ऐसे में जयबन ने उसका गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या के बाद वे पकड़े ना जाये चारों लोगों ने मिलकर चोरी से उसके शव को नाले में फेंक दिया. यह भी पढ़े: Karnataka Shocker: शिवमोग्गा में 16 वर्षीय नाबालिक लड़की से गैंगरेप, 2 आरोपी गिरफ्तार- दो अन्य की तलाश जारी

वहीं बच्ची को खेलने के बाद काफी समय बाद जब वह ग्राउंड में नहीं दिखी तो उसके माता-पिता उसे ढूंढना शुरू किया. लेकिन कहीं पर भी उसका पता नहीं चला, ऐसे में बच्ची के पिता इसकी सूचना मंगलुरु ग्रामीण पुलिस को दी. पुलिस को सूचना देने के बाद बच्ची का शव एक नाले से मृत अवस्था में बरामद किया गया.

पुलिस ने बच्ची के शव को बरामद करने के बाद शक के आधार पर फैक्ट्री में काम करने वे 19 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. हिरासत में लिए गए जयबन, मुकेश सिंह, मुनीम सिंह, मनीष तिर्की इन चारों लोगों पर पुलिस को शक हुआ. क्योंकि ये चारों लोग पुलिस के पूछताछ से बच रहे थे. लेकिन पुलिस ने इन चारों लोगों से जब कड़ाई से पूछताछ शुरू की तो सभी ने अपना जुर्म कबूल लिया. पुलिस ने इन चारों आरोपियों के खिलाफ पोक्सो एक्ट के साथ ही हत्या समेत अलग- अलग धाराओं में केस दर्ज किया है.