Karnataka Unlock: कर्नाटक में धार्मिक स्थल, मनोरंजन पार्क आम आदमी के लिए हुए अनलॉक, जानिए और कहां मिली पाबंदियों में ढील
(Photo Credits PTI)

बेंगलुरु: कर्नाटक (Karnataka) सरकार ने कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमण के मामलों में आई गिरावट को देखते हुए पाबंदियों में और ढील देने का फैसला किया है. इसके तहत मंदिर, मस्जिद, चर्च, गुरुद्वारा आदि धार्मिक स्थलों, मनोरंजन पार्क (Amusement Park) जैसे स्थानों को सशर्त खोलने की अनुमति दी, जबकि वाटर स्पोर्ट्स और पानी से संबंधित एडवेंचर गतिविधियों पर प्रतिबंध जारी रहेगा. हालांकि धार्मिक स्थलों पर भी उत्सव (Temple Festivals), जुलूस, सभा जैसे बड़े आयोजनों की अनुमति नहीं दी गई है. कर्नाटक में विद्यालयों को दोबारा खोलने के लिए सभी शिक्षकों के टीकाकरण को प्राथमिकता

कर्नाटक सरकार ने पिछले मंगलवार से बेंगलुरू में रात नौ बजे तक 'नम्मा मेट्रो' सेवाओं की अनुमति दी. बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉपोर्रेशन लिमिटेड को महामारी के मद्देनजर सेवाओं के निलंबन के कारण 904.26 करोड़ रुपये तक का नुकसान हुआ था. इससे पहले, कर्नाटक सरकार ने 5 जून को 'नम्मा मेट्रो' सेवाओं को 100 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित करने की अनुमति दी थी. अब बेंगलुरु शहर में मेट्रो सेवाएं सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक चलेंगी. यात्री काउंटरों से भी टोकन प्राप्त कर सकते हैं और कोविड दिशानिर्देशों का पालन करते हुए यात्रा कर सकते हैं.

कर्नाटक में शुक्रवार को कोविड-19 के 1,705 नए मामले सामने आए हैं और 30 मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही कुल संक्रमितों और मृतकों की संख्या बढ़कर क्रमश: 28,91,699 और 36,323 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, राज्य में 2,243 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिसके बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 28,31,226 हो गई. राज्य में सामने आए कुल 1,705 नए मामलों में से 400 मामले बेंगलुरु शहरी से हैं. राज्य में अब 24,127 मरीजों का उपचार चल रहा है. राज्य में अब तक कुल 3,75,51,620 नमूनों की जांच हुई.