कर्नाटक में बाढ़ का कहर जारी, मरने वालों की संख्या 58 हुई
राज्य के हासन जिले से चार शव बरामद होने के साथ ही कर्नाटक में बारिश और बाढ़ संबंधी घटनाओं में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 58 हो गई
बेंगलुरु: राज्य के हासन जिले से चार शव बरामद होने के साथ ही कर्नाटक में बारिश और बाढ़ संबंधी घटनाओं में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 58 हो गई. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. इस बीच जलाशयों में पानी का स्तर कम हुआ है तथा उत्तर तटीय मलनाड और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के प्रभावित जिलों में भी स्थिति बेहतर हुई है. आधिकारिक अद्यतन जानकारी के अनुसार, वरिष्ठ अधिकारी जिलों में मौजूद हैं और तेजी से चल रहे राहत अभियानों पर नजर रखे हैं.
इसमें यह भी कहा गया है कि क्षतिग्रस्त सड़कों को दुरुस्त किया जा रहा है ताकि लोगों और सामान की आवाजाही बहाल हो पाए. राज्य आपदा मोचन बल, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और सेना द्वारा चलाए जा रहे संयुक्त अभियान में अभी तक करीब 6.98 लाख लोगों को निकाला जा चुका है. राज्य में 1,160 राहत शिविर बनाए गए हैं, जहां करीब चार लाख लोगों को साफ पेयजल, भोजन और अन्य सामग्रियां मुहैया कराई जा रही हैं।