जंगी जहाज INS विक्रमादित्य में लगी आग, नौसेना का एक अधिकारी शहीद, जांच के आदेश

भारतीय नौसेना के विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य पर सोमवार को बड़ा हादसा हो गया.

INS विक्रमादित्य (Photo Credits: IANS/File)

बेंगलुरु: भारतीय नौसेना (Indian Navy) के युद्धपोत आईएनएस विक्रमादित्य (INS Vikramaditya) पर सोमवार को बड़ा हादसा हो गया. इस दौरान आग बुझाने की कोशिश में नौसेना का एक लेफ्टिनेंट कमांडर शहीद हो गया है. प्राथमिक रिपोर्ट के अनुसार नौसेना का अधिकारी आग बुझाने की कोशिश में गंभीर रूप से झुलस गया था.

जानकारी के मुताबिक आईएनएस विक्रमादित्य पर आज सुबह अचानक से आग लग गई. यह हादसा तब हुआ जब आईएनएस विक्रमादित्य कर्नाटक के करवार बंदरगाह के पास पहुंचने ही वाला था. इस हादसे में लेफ्टिनेंट कमांडर डीएस चौहान की मौत हो गई. हालांकि आग पर थोड़ी देर में काबू पा लिया गया.

आईएनएस विक्रमादित्य लगभग 20 मंजिला इमारत जितना ऊंचा युद्धपोत समुद्र में चलते फिरते किले के समान है. आईएनएस विक्रमादित्य 8 हजार टन से अधिक भार ढोने और 13 हजार किलोमीटर तक अपनी गतिविधियां चलाने में सक्षम है. इस पर 1600 नौसैनिकों सहित मिग-29-के लड़ाकू विमान, कामोव-31, कामोव-28, सीकिंग, एएलएच ध्रुव और चेतक हेलिकॉप्टरों के अलावा तीस विमान और एंटी मिसाइल प्रणालियां तैनात होती है.

Share Now

\