Karnataka Election Result 2023: कर्नाटक के नतीजों पर महाराष्ट्र के विपक्षी दलों ने जताई खुशी, कहा- भाजपा की लंका जल गई
महाराष्ट्र के विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) और अन्य दलों ने शनिवार को कर्नाटक विधानसभा चुनाव कांग्रेस की जीत का जश्न मनाया. राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा का इस चुनाव में खराब प्रदर्शन रहा है.
मुंबई: महाराष्ट्र के विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) और अन्य दलों ने शनिवार को कर्नाटक विधानसभा चुनाव कांग्रेस की जीत का जश्न मनाया. राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा का इस चुनाव में खराब प्रदर्शन रहा है. जबिक कांग्रेस ने राज्य में पूर्ण बहुमत से भी अधिक सीटों पर जीत दर्ज की है. शिवसेना-यूबीटी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा कि कर्नाटक में जो शुरू हुआ है वह अब महाराष्ट्र में जारी रहेगा, जहां भाजपा को बाहर कर दिया जाएगा. Karnataka Election Result 2023: कर्नाटक के नतीजों पर तेजस्वी यादव बोले- अब बीजेपी हर चुनाव में हारेगी.
आगे कहा कि हमने भाजपा को कर्नाटक से बाहर कर दिया है, उन्हें महाराष्ट्र से भी बाहर कर दिया जाएगा. लोगों ने भाजपा की हिंसा और धर्म की राजनीति का समर्थन नहीं किया है. अब इसे भारत के पूरे दक्षिणी हिस्से से हटा दिया गया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' ने देश में राजनीतिक दिशा बदल दी है और यह कर्नाटक के नतीजों में दिखाई दे रहा है.
उन्होंने आगे कहा कि कर्नाटक ने दिल्ली के झूठ और 40 प्रतिशत लूट, कट्टरता, सत्तावाद और जाति-धर्म की राजनीति, ईडी, आईटी, सीबीआई का दुरुपयोग, राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज करने आदि के भाजपा के भ्रष्ट डबल इंजन को हराया है. कांग्रेस ने जनता के मुद्दों जैसे महंगाई, बेरोजगारी, बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार आदि पर चुनाव लड़ा, जिसे लोगों ने स्वीकार किया है.
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता महेश तापसे ने कहा कि कर्नाटक ने कांग्रेस को चुनकर पूरे दक्षिण भारत के दरवाजे भाजपा के लिए हमेशा के लिए बंद कर दिए हैं. कर्नाटक के लोगों ने पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस को चुनकर धर्म, जाति, भ्रष्टाचार का समाप्त कर दिया और धर्मनिरपेक्षता और विकास को गले लगा लिया. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की व्यक्तिगत हार है और सभी धर्मनिरपेक्ष ताकतों की जीत है.
शिवसेना-यूबीटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता किशोर तिवारी ने कहा कि कर्नाटक मोदी युग के अंत की शुरुआत है. वहीं शिवसेना-यूबीटी के उप नेता डॉ. रघुनाथ कुचिक ने कहा कि कर्नाटक के नतीजों से पूरे दक्षिण में बीजेपी की लंका जल चुकी है, और इसके नतीजे पूरे भारत में और 2024 के लोकसभा चुनावों में महसूस किए जाएंगे. वे अपनी हार के लिए किसी और को दोष नहीं दे सकते.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक चव्हाण और पृथ्वीराज चव्हाण ने कर्नाटक के लोगों द्वारा जाति-धर्म, धन-बाहुबल की शक्ति और तानाशाही रवैये की राजनीति के साथ-साथ भाजपा को सिरे से खारिज करने के उनके बुद्धिमानी भरे फैसले की सराहना की.
अशोक चव्हाण ने कहा कि लोग विकास, नौकरी, शांति, सुरक्षा और समावेश चाहते थे. लेकिन भाजपा ने भगवान और धर्म के नाम पर राजनीति की जो विशुद्ध रूप से व्यक्तिगत मामला है. जनता कांग्रेस के भविष्योन्मुखी घोषणापत्र के पीछे खड़ी थी.
पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि कर्नाटक के लोग भाजपा के चार साल के शासन से बेहद नाखुश थे क्योंकि किसी को भी उनकी परवाह नहीं थी. लेकिन चुनाव से ठीक पहले, बड़े धमाकेदार मेगा-इवेंट्स और उद्घाटनों का जमावड़ा था, हालांकि, मोदी का करिश्मा फीका और थका हुआ लगता है.
उन्होंने कहा कि यह अन्य तीन राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के आगामी चुनावों में झलक दिखाएगा और 2024 में महाराष्ट्र और लोकसभा चुनावों में इसका प्रभाव पड़ेगा.
राज्य समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अबू आसिम आजमी ने कहा कि घृणा का नाटक काम नहीं आया और कर्नाटक के लोगों ने अपने राज्य को सांप्रदायिकता के दीमक से साफ कर दिया है. भाजपा ने झूठ और नफरत के आधार पर सत्ता हथिया ली थी और अब जनता विभाजन और विकास की राजनीति के बीच के अंतर को समझती है. यह अन्य राज्यों के लिए भी बदलाव के युग की शुरुआत है.
कांग्रेस के राज्य महासचिव सचिन सावंत ने पार्टी की जीत को कर्नाटक के लोगों द्वारा भाजपा की विभाजनकारी घृणा-राजनीति और राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे की प्रेम और समावेशिता की राजनीति की स्वीकृति की जीत करार दिया है.
अखिल भारतीय किसान सभा के अध्यक्ष और माकपा नेता डॉ. अशोक धावले ने कहा कि कर्नाटक के लोगों ने भाजपा के कुशासन, भ्रष्टाचार और चुनाव प्रचार के दौरान खुद पीएम मोदी द्वारा अपनाए गए सांप्रदायिक एजेंडे के खिलाफ अपना फैसला सुनाया है.
कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष नसीम खान, राजन भोसले, हुसैन दलवई, प्रमोद मोरे, विनय राणे, जीशान अहमद, मुजफ्फर हुसैन और अन्य ने आज दोपहर राज्य पार्टी मुख्यालय में 'ढोल ताशा' के साथ जश्न मनाया, मिठाई बांटी और नारेबाजी की.