नई दिल्ली, 9 अप्रैल: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कर्नाटक में बची हुई सीटों के लिए उम्मीदवारों का फैसला करने के लिए रविवार को पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बुलाई. इस बैठक में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी शामिल हुए. यह भी पढ़ें: Karnataka Elections 2023: दिल्ली में आज शाम BJP केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक, उम्मीदवारों के नामों का हो सकता है ऐलान
सूत्रों ने बताया कि बची हुई सीटों में से प्रत्येक के लिए गहन चर्चा हो रही है. कांग्रेस ने पहले चुनाव के लिए दो सूचियां जारी की थीं - 124 उम्मीदवारों की पहली सूची और गुरुवार को 42 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की. इस प्रकार पार्टी ने कुल 224 उम्मीदवारों में से 166 की सूची जारी कर दी है. हालांकि दूसरी सूची में सीटों के लिए कड़ा मुकाबला था, केंद्रीय चुनाव समिति से अंतिम रूप देने के लिए राज्य के नेताओं ने दिल्ली में डेरा डाला हुआ है.