बेंगलुरु, 5 दिसंबर: कर्नाटक (Karnataka) में आज मराठा विकास प्राधिकरण (Maratha Development Corporation) गठन के खिलाफ कन्नड़ समर्थक संगठनों (Kannada Organisations) ने राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया है. इस बीच खबर आ रही है कि प्रदर्शनकारियों को राज्य की राजधानी बेंगलुरु (Bengaluru) स्थित टाउन हॉल (Town Hall) से पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार करते हुए ANI न्यूज एजेंसी द्वारा कुछ तस्वीरें भी शेयर की गई हैं. इन तस्वीरों में कन्नड़ समर्थक संगठनों को प्रदर्शन करते हुए एवं पुलिस द्वारा गिरफ्तार करते हुए देखा जा सकता है.
बता दें कि कर्नाटक में आज राज्यव्यापी बंद का असर भी देखने को मिल रहा है. कई शहरों में लोगों की आवाजाही बिल्कुल ठप्प नजर आ रही है. वहीं कन्नड़ समर्थक संगठनों द्वारा राज्य बंद के आह्वान के बाद राज्य के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा (Chief Minister B. S. Yediyurappa) ने कन्नड़ समर्थक संगठनों से मराठा विकास प्राधिकरण के गठन के खिलाफ राज्य बंद नहीं करने की अपील की है.
Karnataka: Police detain Pro-Kannada activists who were protesting against the formation of Maratha Development Authority at Bengaluru's Town Hall. pic.twitter.com/w07Kh3j1wT
— ANI (@ANI) December 5, 2020
यह भी पढ़ें- देश की खबरें | कर्नाटक मंत्रिमंडल का विस्तार भाजपा महासचिव के संदेश पर निर्भर करेगा: येदियुरप्पा
सीएम बी एस येदियुरप्पा ने बीते शुक्रवार को पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए कहा कि, 'मैं वटल नागराज सहित सभी से अपील करता हूं कि कर्नाटक बंद से लोगों को परेशान न करें. इसकी आवश्यकता नहीं है.' सीएम येदियुरप्पा ने आगे कहा कि वह सभी समुदायों को साथ लेकर चलने का हर संभव प्रयास कर रहे है. उन्होंने कहा कि वह कन्नड़ को प्रमुखता देने के लिए सब कुछ कर रहे है.