बेंगलुरू: कर्नाटक के बागलकोट जिले स्थित एक चीनी फैक्ट्री के बॉयलर में रविवार को विस्फोट होने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई. बेंगलुरू से 550 किलोमीटर उत्तरपश्चिम में मुधोल से पुलिस नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, "कुलाली गांव स्थित चीनी फैक्ट्री के बॉयलर में विस्फोट के कारण छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई."
अधिकारी ने कहा, "विस्फोट में कम से कम तीन अन्य घायल हुए हैं."मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने जिला अधिकारियों को घायलों को तुरंत अस्पतालों में भर्ती कराने का निर्देश दिया और विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए घटनास्थल का निरीक्षण करने को कहा. यह भी पढ़े: उदयपुर: गैस टैंकर में हुआ जबरदस्त विस्फोट, दमकल की दो गाड़ियां मौके पर, हादसे में कोई हताहत नहीं
Karnataka: Latest #visuals from Nirani sugars in Mudhol, Bagalkot where a boiler blast took place earlier today. 6 people have died and 5 are critically injured in the incident. pic.twitter.com/cUgj0VpGlF
— ANI (@ANI) December 16, 2018
मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी बयान में कहा गया, "चीनी फैक्ट्री में विस्फोट में छह लोगों की मौत दुखद है. बागलकोट जिला अधिकारियों को जांच करने और एक रिपोर्ट दाखिल करने को कहा गया है। राज्य सरकार मृतकों के परिजनों को मुआवजा मुहैया कराएगी."चीनी फैक्ट्री निगरानी समूह द्वारा चलाई जा रही है, जिस पर स्वामित्व भारतीय जनता पार्टी के विधायक मुरुगेश निरानी और उनके भाइयों का है.