Karnataka Assembly Elections 2023: BJP के टिकट घोषित करने से रोमांचक हो गया मुकाबला, जानें वो सीट जहां हो सकती है कांटे की टक्कर?

भारतीय जनता पार्टी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023, के लिए अपने 189 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. यहां बात करेंगे उन क्षेत्र विशेष के उम्मीदवारों की जहां कांटे की लड़ाई होने की संभावना दिख रही है. तमाम अपवादों और विवादों के बीच कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बिसात पर राजनीतिक शंखनाद करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने 189 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है.

Chief Minister Basavaraj Bommai

भारतीय जनता पार्टी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023, के लिए अपने 189 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. यहां बात करेंगे उन क्षेत्र विशेष के उम्मीदवारों की जहां कांटे की लड़ाई होने की संभावना दिख रही है. तमाम अपवादों और विवादों के बीच कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बिसात पर राजनीतिक शंखनाद करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने 189 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. चुनाव आयोग द्वारा घोषित 10 मई 2023, मंगलवार के दिन होने वाले चुनाव में मतदाता अपने-अपने प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. गुजरात चुनावों में अपनाई गई रणनीति के अनुसार ही कर्नाटक में भी भारतीय जनता पार्टी आगामी चुनावों में 52 नये चेहरों, जिसमें 8 महिलाएं भी शामिल हैं, को मैदान में उतारने का संकेत दे दिया है.

पहली सूची जारी होने के बाद यह कयास लगाया जा रहा है कि भाजपा इस महत्वपूर्ण चुनाव के लिए अगली सूची में भी कुछ नए चेहरे शामिल कर सकती है. कर्नाटक की कुल 224 सीटों वाली विधानसभा चुनाव के लिए दूसरी सूची के भी शीघ्र घोषित किये जाने की उम्मीद है. अपनी पहली सूची में सिद्धारमैया और डीके कुमार जैसे कांग्रेस के नामचीन नेताओं के खिलाफ दिग्गजों को टिकट देने के साथ-साथ यहां कुछ कांटे के टक्कर वाली सीटों की सूची दी जा रही है, जो कर्नाटक चुनाव में पार्टी की दिशा और दशा तय कर सकती हैं.

* भाजपा ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को हावेरी जिले यानी उनके गृह नगर शेगांव से चुनाव लड़ने के लिए दोबारा मैदान में उतारा है, यद्यपि इस सीट पर कांग्रेस ने अभी तक किसी के नाम पर मुहर नहीं लगाई है.

* काफी ऊहापोह की स्थिति  के बाद भाजपा ने कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा के बेटे बी.वाई. विजयेंद्र को उनके पिता की शिकारपुर सीट से मैदान में उतारने का फैसला किया है. जहां उनके पिता येदियुरप्पा 1983 से सात बार जीतते रहे हैं. जहां तक येदियुरप्पा की बात है तो अभी तक अनुमान लगाया जा रहा था कि कांग्रेस के कद्दावर नेता सिद्धारमैया को कड़ी टक्कर देने के लिए उन्हें वरुण सीट से चुनाव लड़ाया जा सकता है, लेकिन भाजपा ने सिद्धारमैया के खिलाफ कर्नाटक के आवास मंत्री वी सोमन्ना के नाम वरुण सीट से टिकट काटकर लड़ाई को और दिलचस्प बना दिया है.

* इसके साथ ही एक और सीट कनकपुरा से कांग्रेस के डीके शिवकुमार बनाम भाजपा के अशोक के बीच दिलचस्प लड़ाई का अनुमान लगाया जा रहा है. गौरतलब है कि वर्तमान के राजस्व मंत्री अशोक कर्नाटक चुनाव में उनके गृह सीट पद्मनाभनगा से चुनाव लड़ेंगे.

* भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सी.टी. रवि को लेकर चल रहे तमाम आकलनों को विराम देते हुए पार्टी ने उन्हें चिकमगलुरु से चुनाव लड़ने का फैसला लिया है.

* भाजपा पार्टी राज्य मंत्री बी. श्रीरामुलु को बेल्लारी ग्रामीण से चुनाव लड़ने के लिए टिकट काटा है.

* यशपाल सुवर्णा, जिन्होंने राज्य में हिजाब पर प्रतिबंध लगाने के लिए आक्रामक रवैया रूप से अभियान चलाकर चर्चा बटोरी थी, भाजपा ने उन्हें उडुपी से चुनाव के मैदान पर उतारा है. उडुपी से उनके मुकाबले को भी काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि उन्हें अपने स्थानीय समर्थकों के बीच तेजी से उभरता सितारा माना जा रहा है गौरतलब है कि वर्तमान में उडुपी के विधायक रघुपति भट्ट हैं.

* भाजपा के दो और प्रभावशाली नेता रमेश जरकीहोली और गोविंद एम करजोल को क्रमशः गोकक और मुधोल से चुनावी टिकट दिया गया है. इन प्रत्याशियों को इन सीटों से क्रमशः कांग्रेसी नेता महंतेश कडाडी और रामप्पा बलप्पा तिम्मापुर से तगड़ी चुनौती मिल सकती है.

Share Now

\