कर्नाटक: ओवैसी की रैली में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' चिल्लाने वाली युवती अमूल्या लियोना को मिली जमानत

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के मंच से पाकिस्तान (Pakistan) के समर्थन में नारे लगाने वाली लड़की अमूल्या लियोना (Amulya Leona) को बेंगलुरु की एक अदालत ने कल रात अमूल्या लियोन को जमानत दे दी. अमूल्या ने 20 फरवरी को सीएए-एनआरसी विरोधी रैली में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' का नारा लगाया था. जिसके बाद बवाल बढ़ गया और अमुल्या को गिरफ्तार कर लिया गया था. पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने वाली अमूल्या के खिलाफ पुलिस ने राजद्रोह का मुकदमा दर्ज किया है. जिसके बाद से ही वो जेल में थी. नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ रैली हो रही थी. इसमें असदुद्दीन ओवैसी भी शामिल थे. फिर इसे मुद्दे को लेकर देश सियासी घमासान छिड़ गया था.

पाकिस्‍तान समर्थक नारे लगाने वाली अमूल्‍या ( फोटो क्रेडिट- ANI)

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के मंच से पाकिस्तान (Pakistan) के समर्थन में नारे लगाने वाली लड़की अमूल्या लियोना (Amulya Leona) को बेंगलुरु की एक अदालत ने कल रात अमूल्या लियोन को जमानत दे दी. अमूल्या ने 20 फरवरी को सीएए-एनआरसी विरोधी रैली में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' का नारा लगाया था. जिसके बाद बवाल बढ़ गया और अमुल्या को गिरफ्तार कर लिया गया था. पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने वाली अमूल्या के खिलाफ पुलिस ने राजद्रोह का मुकदमा दर्ज किया है. जिसके बाद से ही वो जेल में थी. नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ रैली हो रही थी. इसमें असदुद्दीन ओवैसी भी शामिल थे. फिर इसे मुद्दे को लेकर देश सियासी घमासान छिड़ गया था.

बता दें कि अमुल्या लियोना है को सेव कॉन्स्टिट्यूशन नाम की संस्था की तरफ से मंच पर बोलने के लिए बुलाया गया था. अमुल्या लियोना ने मंच पर असदुद्दीन ओवैसी की मौजूदगी में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाए. महिला को रोकने की कोशिश की गई लेकिन वह नहीं रुकी. आखिरकार पुलिस को उसे मंच से हटाना पड़ा. बाद में असदुद्दीन ओवैसी ने सफाई दी कि उस महिला से उनकी पार्टी का कोई संबंध नहीं है.

ANI का ट्वीट:- 

गौरतलब हो कि अमुल्या ने उस वक्त नारेबाजी की थी, जब देश में सीएए-एनआरसी और एनपीआर को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन चल रहा था. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, असम, कर्नाटक समेत दूसरे अन्य प्रदेशों में इस कानून का विरोध हो रहा था. प्रदर्शन करने वाले प्रदर्शनकारियों का कहना था कि मोदी सरकार जब तक अपना फैसला वापस नहीं लेती है. तब तक उनका प्रदर्शन इसी तरफ से चलता रहेगा.

Share Now

\