Kargil Vijay Diwas: जवानों के शौर्य को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी ने किया नमन, आज PAK के नापाक मंसूबों पर भारतीय सेना ने फेरा था पानी

राष्ट्रपति कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर शहीदों को नमन किया. करगिल दिवस पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्रास में वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे. देश आज कारगिल पर विजय की 20वीं वर्षगांठ मना रहा है. 1999 में आज ही के दिन भारत के वीर सपूतों ने कारगिल की चोटियों से पाकिस्तानी फौज को खदेड़कर तिरंगा फहराया था.

कारगिल विजय दिवस (Photo Credit- Twitter)

करगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) के आज 20 साल पूरे हो गए हैं. देश आज कारगिल पर विजय की 20वीं वर्षगांठ मना रहा है. 1999 में आज ही के दिन भारत के वीर सपूतों ने कारगिल की चोटियों से पाकिस्तानी फौज को खदेड़कर तिरंगा फहराया था. भारत के वीर जवानों ने विपरीत परिस्थितियों में पाकिस्तानियों के छक्के छुड़ाते हुए उनपर फतेह हासिल की थी. 20 साल पहले हासिल की गई जीत के रंग आज भी कारगिल में जिंदाबाद हैं. करगिल की फिजाओं में वही देशभक्ति के नारे और संगीत गूंज रहे हैं. कारगिल की वादियां जवानों के शौर्य से आज भी सराबोर हैं.

करगिल की जंग भारत के लिए बेशक ही मुश्किल थी लेकिन जवानों के हौसलें और देशप्रेम हर मुश्किल से आगे थे. कारगिल की जंग एक ऐसी जंग थी, जिसमें हिंदुस्तान को पता ही नहीं चला कि दुश्मन ने कब इस तरह कब्जा कर दिया. लेकिन आज 20 साल बाद देश की कहानी बिल्कुल बदल चुकी है. देश हर तरह से अपने दुश्मनों से आगे है.

यह भी पढ़ें- Kargil Vijay Diwas: भारतीय सेना के साहस और जांबाजी की कहानी है यह युद्ध, विपरीत परिस्थितियों में पाकिस्तान को चटाई थी धूल, जानें 10 बड़ी बातें

द्रास में कारगिल वॉर मेमोरियल पर कारगिल विजय दिवस कुछ इस तरह मनाया जा रहा है- 

राष्ट्रपति कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर शहीदों को नमन किया. करगिल दिवस पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्रास में वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे. राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि करगिल विजय दिवस हमारे राष्ट्र के लिए 1999 में करगिल की चोटियों पर अपने सशस्त्र बलों की वीरता का स्मरण करने का दिन है. इस मौके पर हम भारत की रक्षा करने वाले योद्धाओं के धैर्य और शौर्य को नमन करते हैं.

करगिल विजय दिवस के मौके पर प्रधांनमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, मां भारती के सभी वीर सपूतों का मैं हृदय से वंदन करता हूं. यह दिवस हमें अपने सैनिकों के साहस, शौर्य और समर्पण की याद दिलाता है. इस अवसर पर उन पराक्रमी योद्धाओं को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि, जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा में अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया.

करगिल युद्ध को ऑपरेशन विजय (Operation Vijay) के नाम से भी जाना जाता है. 74 दिन तक चले इस कारगिल युद्ध में भारत को पाकिस्तान पर जीत मिली थी. तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) द्वारा इस दिन को करगिल विजय दिवस के रूप में मानाने की घोषणा की गई थी. करगिल युद्ध भारतीय सेना के साहस और जांबाजी का ऐसा उदाहरण है जिस पर हर देशवासी को गर्व होना चाहिए.

Share Now

\