नई दिल्ली: सावन मास के तीसरे सोमवार पर आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) अपने विधायक हाजी इशराक खान ( Haji Ishraq Khan) के साथ एक कांवड़ कैंप ( Kanwar Camp) का जायजा लिया. इस दौरान एक ऐसा नजारा दिखा जो कि धर्म के नाम पर देश बांटने वालों के लिए करारा जवाब था. दरअसल आप विधायक खान ने शिविर में मौजूद कांवड़ियों के हाथ-पैर दबाकर गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल पेश की.
मिली जानकारी के मुताबिक पूर्वी दिल्ली के शाहदरा जीटी रोड पर दिलशाद गार्डन स्थित कांवड़ शिविर में सीलमपुर के विधायक और दिल्ली हज कमेटी के पूर्व चेयरमैन हाजी इशराक खान ने कांवड़ियों की सेवा करने के भाव से हाथ और पैर दबाए. बताया जा रहा है कि इस दौरान उन्होंने दोनों हाथ उठाकर जय बम-बम भोले और जय श्रीराम के जयकारे भी लगाए.
— हाजी मोहम्मद इशराक़ खान (@IshraqKhan_MLA) July 30, 2019
आप नेता इशराक खान ने कांवड़ियों से आशीर्वाद लेते हुए कहा कि भारत की पहचान एकता है, यहां हर मजहब और जाति के लोग एक साथ मिलकर रहते हैं. हिंदू हो या मुस्लिम सभी के पूर्वज एक ही हैं. कोई धर्म किसी से बैर रखना नहीं सिखाता है, आम चाहे किसी भी धर्म से संबंध रखते हो लेकिन हर धर्म की इज्जत करनी चाहिए.
यह भी पढ़े- एक-दूसरे के पतियों को बचाने के लिए हिंदू और मुस्लिम महिलाओं ने डोनेट की किडनी
वहीं, अपने बीच सीएम केजरीवाल और विधयक खान को पाकर शिव भक्त भी बेहद उत्साहित दिखे. इस मौके पर कई श्रधालुओं ने अपने फोन से जमकर सेल्फी खिंची. दोनों नेताओं ने कांवड़ियों के साथ भोजन भी किया और भगवान शिव की आरती भी की.
आज दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal और विधानसभा अध्यक्ष @RamNiwasGoel01 जी के साथ दिल्ली सरकार की ओर से लगे काँवड़ शिविर में शिवभक्तों की सेवा करते सीलमपुर विधायक @IshraqKhan_MLA pic.twitter.com/4pHKxQ2cUy
— Dheeraj Aap (Fan of Ak and Ms (@AapActive123) July 29, 2019
गौरतलब हो कि दिल्ली सरकार ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए राष्ट्रीय राजधानी में 173 कांवड़ शिविर लगाये हैं. इन शिविरों में कांवड़ियों को खाद्य पदार्थ, पानी, प्राथमिक उपचार और रात में रूकने की सुविधाएं दी जा रही है.
सुरक्षा के साथ-साथ सेवा भी।
आज दिनांक 26.07.19 को SP शामली श्री अजय कुमार द्वारा चिकित्सा शिविर का उद्धघाटन किया गया तथा चिकित्सा शिविर में आये हुए भक्तो की सेवा की गई। @Uppolice @policenewsup @News18India @ABPNews @aajtak @adgzonemeerut pic.twitter.com/zSmRX9VIlP
— Shamli Police (@shamlipolice) July 26, 2019
कुछ दिन पहले ही उत्तर प्रदेश के शामली जिले में पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने एक कांवड़िए के पैरों की मालिश करते हुए कैमरे में कैद हुए थे. इस वीडियो को अपने आधिकारिक ट्विटर अकांउट पर साझा करते हुए शामली पुलिस ने लिखा, "अजय कुमार ने जिले में विशेष रूप से कांवड़ियों के लिए स्थापित एक नए चिकित्सा शिविर का उद्घाटन किया. अधिकारी ने चिकित्सा शिविर में आने वाले कांवड़ियों को 'सेवा' भी दी."