
Kal Ka Mausam, 1 July 2025: मानसून ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे देश को कवर कर लिया है. कई राज्यों में भारी बारिश जारी है. पहाड़ों से लेकर मैदानों तक मानसून तबाही मचा रहा है. पहाड़ों पर भूस्खलन से जान-माल का नुकसान हो रहा है तो शहर दरिया हुए जा रहे हैं. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बारिश की शुरुआत ही जान पर बन आई है. भारी बारिश के बाद नदियां उफान पर है तो दूसरी ओर पहाड़ दरक रहे हैं, जिसकी वजह से जहां-तहां रास्ते बंद हैं. बात करें कल के मौसम की तो 1 जुलाई को देशभर के अधिकांश राज्यों में भारी बारिश का अनुमान है. आइये जानते हैं कल देशभर में मौसम का मिजाज कैसा रहेगा...
Weather Update: पहाड़ों से लेकर मैदानों तक भारी बारिश, IMD ने इन राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट.
कल का मौसम दिल्ली
दिल्ली-एनसीआर में आज (सोमवार) सुबह से ही लोगों को गर्मी से राहत मिली हुई है. सुबह से लेकर अभी तक कई इलाकों में बारिश होने से मौसम ठंडा बना हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार 1 जुलाई को दिल्ली के कई इलाकों में बारिश की संभावना है. राजधानी में 3 से 5 जुलाई तक भी बारिश या गरज के साथ बारिश होने की आशंका है.
कल का मौसम उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश में अगले सात दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान यूपी में खूब बारिश देखने को मिल सकती है. बिजली चमक सकती है.
कल का मौसम पंजाब
पंजाबा में बारिश से तापमान में गिरावट आई है. मौसम विभाग ने अगले चार दिन पंजाब में मानसून की गतिविधयों में और तेजी की भविष्यवाणी की है. पंजाब में अगले तीन दिन भारी बारिश की संभावना जताई गई है. इससे आने वाले दिनों में पंजाब के तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है.
कल का मौसम हरियाणा
मानसून ने पूरे हरियाणा हो कवर कर लिया है. 1 जुलाई को पंचकूला, अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, रोहतक सहित प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभवना है.
देशभर के अन्य हिस्सों में कल का मौसम
1 जुलाई से 5 जुलाई के दौरान झारखंड, ओडिशा, बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान है. 2 जुलाई तक विदर्भ में भी बारिश का अनुमान है. 1 जुलाई को पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों और झारखंड में बहुत भारी बारिश की संभावना है. 5 जुलाई तक हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है. अगले 7 दिनों के दौरान कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों, गुजरात राज्य में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.