
Kal Ka Mausam, 27 February 2025: उत्तर भारत में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है. फरवरी के आखिरी दिनों में जहां कई राज्यों में गर्मी महसूस की जा रही थी, वहीं अब मौसम विभाग ने बारिश, आंधी और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी कर दी है. दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है, जबकि राजस्थान, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भी मौसम बिगड़ सकता है.
बात करें कल के मौसम (Kal Ka Mausam) की तो मौसम विभाग (IMD) ने 27 फरवरी को दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश और आंधी तूफान की संभावना है. आइए जानते हैं 27 फरवरी 2025 का पूरा वेदर अपडेट.
Mumbai Weather: फरवरी में ही हीटवेव क्यों झेल रही है मुंबई? जानें IMD ने क्या बताया.
दिल्ली-एनसीआर में बदलेगा मौसम का मिजाज
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली और एनसीआर में 27 और 28 फरवरी को तेज आंधी और बारिश की संभावना है. 26 फरवरी को अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम 15 डिग्री दर्ज किया गया था, लेकिन अगले दो दिनों में तापमान गिरकर 24-26 डिग्री तक आ सकता है. हल्की बारिश और ठंडी हवाओं से मौसम सुहावना रहेगा, जिससे गर्मी से राहत मिलेगी.
राजस्थान में ओलावृष्टि और तेज बारिश का अलर्ट
राजस्थान में 27 फरवरी को जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जैसलमेर और उदयपुर में बादल छाए रहने के आसार हैं. मौसम विभाग ने भरतपुर, झुंझुनू, सीकर, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में मेघगर्जन, बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है. पाकिस्तान की ओर से आ रहे पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले 24 घंटों में राजस्थान के कई हिस्सों में मौसम खराब रह सकता है.
जम्मू-कश्मीर में फिर होगी बर्फबारी
जम्मू-कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मैदानी इलाकों में बारिश और पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी की संभावना है. 28 फरवरी तक बर्फबारी जारी रहेगी, जिससे तापमान में भारी गिरावट हो सकती है. श्रीनगर, गुलमर्ग और पहलगाम समेत कई इलाकों में बर्फ की सफेद चादर बिछने की उम्मीद है, जिससे कोल्ड डे जैसी स्थिति बनेगी.
हिमाचल प्रदेश में झमाझम बारिश और बर्फबारी
हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी दर्ज की गई है. मनाली, शिमला, धर्मशाला, चंबा, डलहौजी और पालमपुर में तेज बारिश और हिमपात हुआ है. अगले दो दिनों तक राज्य में मौसम खराब रहने की संभावना है.
उत्तर प्रदेश में भी बदलेगा मौसम
उत्तर प्रदेश के लखनऊ, कानपुर, फतेहपुर, वाराणसी और प्रयागराज समेत कई हिस्सों में 27 फरवरी से हल्की बारिश हो सकती है. पश्चिमी यूपी में भी बादलों की आवाजाही बनी रहेगी. तापमान में हल्की गिरावट आने की संभावना है, जिससे सुबह और शाम ठंडक महसूस होगी.
मुंबई में गर्मी
आर्थिक राजधानी मुंबई फरवरी के महीने में ही हीटवेव झेल रही है. मुंबई सहित महाराष्ट्र के कई इलाकों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक तापमान सामान्य से अधिक रहेगा.