Judge Shot Himself: मिजार्पुर कोर्ट परिसर में जज ने गलती से खुद को मार ली गोली, अस्पताल में भर्ती

उत्तर प्रदेश में मिजार्पुर अदालत परिसर में अपने कक्ष के अंदर गाउन पहनने के दौरान गलती से अपनी ही रिवाल्वर से गोली चलने से एक न्यायाधीश घायल हो गए.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits Twitter)

मिजार्पुर, 22 जनवरी : उत्तर प्रदेश में मिजार्पुर अदालत परिसर में अपने कक्ष के अंदर गाउन पहनने के दौरान गलती से अपनी ही रिवाल्वर से गोली चलने से एक न्यायाधीश घायल हो गए. अतिरिक्त जिला न्यायाधीश तलवार सिंह को तुरंत मिजार्पुर के एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया गया और उनके पैर से गोली निकाल दी गई.

मिजार्पुर पुलिस ने कहा कि जज अपने चैंबर में थे और गाउन पहने थे. इसी बीच उनका लाइसेंसी रिवाल्वर गलती से जमीन पर गिर गया और उससे निकली गोली उनके पैर में जा लगी. यह भी पढ़ें : Republic Day 2023: गणतन्त्र दिवस पर मेड-इन-इंडिया इंट्रानेजल कोविड वैक्सीन होगी लॉन्च

घायल न्यायाधीश की सहायता के लिए न्यायालय परिसर में मौजूद अधिवक्ता दौड़े और उन्हें तत्काल जिला अस्पताल लाया गया अधिकारियों ने बताया कि इलाज के बाद अब वह खतरे से बाहर है.

Share Now

\