नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में रविवार शाम हिंसा के खिलाफ देश भर के कई शिक्षण संस्थानों में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. बीती रात से मुंबई में भी छात्र JNU हिंसा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. JNU कैंपस में छात्रों की पिटाई की खबर के देश के सामने आने के कुछ घंटे बाद ही रविवार रात से मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया के सामने छात्रों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया था. इस विरोध प्रदर्शन में अलग-अलग कॉलेज के छात्र शामिल हैं. यह प्रदर्शन अभी तक जारी है. मुंबई के अलावा पुणे में भी छात्र JNU हिंसा के विरोध में उतरे. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी और हैदराबाद यूनिवर्सिटी के छात्र भी रात में ही सड़क पर निकल आए और जेएनयू हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे.
JNU में रविवार रात हुई हिंसा पर बवाल बढ़ता जा रहा है. हिंसा पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. रविवार देर रात जेएनयू कैंपस में कुछ नकाबपोश हमलावरों ने लाठी-डंडों के साथ हमला किया, जिसमें कई छात्र घायल हुए हैं. घायलों को एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. JNUSU अध्यक्ष समेत कुल 20 छात्रों के घायल होने की बात सामने आई है. वहीं कुछ फैकल्टी को भी गंभीर चोटें आई हैं.
मुंबई में विरोध प्रदर्शन-
Mumbai: Students continue to protest outside Gateway of India against yesterday's violence in Jawaharlal Nehru University (JNU). #Maharashtra https://t.co/6uNb1f9iZR pic.twitter.com/6p2sikQLgl
— ANI (@ANI) January 6, 2020
पुणे में भी सड़कों पर उतरे छात्र-
Pune: Students of Film and Television Institute of India held protest against the violence in Jawaharlal Nehru University. (5.1.20) #Maharashtra pic.twitter.com/y8ye56Ioh7
— ANI (@ANI) January 5, 2020
जेएनयू हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस ने कहा, 'हमें बीती शाम हुई हिंसा के मामले में कई शिकायतें मिली हैं. जल्द ही एफआईआर दर्ज की जाएगी.' दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं. डीसीपी देवेंद्र आर्या के मुताबिक हिंसा में 21 छात्रों के घायल होने की सूचना है. जेएनयू छात्र संघ ने दावा किया है कि एबीवीपी ने इस हिंसा को अंजाम दिया है. वहीं, एबीवीपी ने लेफ्ट विंग पर मारपीट करने का आरोप लगाया है.
JNU हिंसा पर राजनीति भी गर्मा गई है. कांग्रेस पूरे मामले में मोदी सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी नेने जेएनयू में हुई हिंसा के बाद पीएम मोदी और अमित शाह पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिस तरह से जेएनयू कैंपस में घुस कर छात्रों के साथ मारपीट हुई, उससे इतना तो यह है कि मोदी-शाह के गुंडे देश में यूनिवर्सिटी को बर्बाद करने में लगे हैं. वह हमारे बच्चों के दिमाग में डर बिठा देना चाहते हैं.
प्रियंका गांधी का ट्वीट-
India has an established global reputation as a liberal democracy. Now Modi-Shah’s goons are rampaging through our universities, spreading fear among our children, who should be preparing for a better future..1/2
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) January 5, 2020
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा रविवार देर रात घायल छात्रों से मिलने एम्स पहुंचीं. प्रियंका गांधी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'घायल छात्रों ने मुझे बताया कि गुंडे कैंपस के अंदर घुस गए और उनपर लाठी-डंडे और अन्य हथियारों से हमला किया. कइयों के हाथ-पैर तोड़ दिए गए, जबकि कुछ छात्रों के सिर में चोट आईं है.
राहुल गांधी का ट्वीट-
The brutal attack on JNU students & teachers by masked thugs, that has left many seriously injured, is shocking.
The fascists in control of our nation, are afraid of the voices of our brave students. Today’s violence in JNU is a reflection of that fear.
#SOSJNU pic.twitter.com/kruTzbxJFJ
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 5, 2020
JNU हिंसा पर राहुल गांधी ने ट्वीट किया, नकाबपोश हमलावरों ने JNU के छात्रों और टीचर्स पर क्रूर हमला किया गया, जिसमें गंभीर स्टूडेंट्स और छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. यह बेहद चौंकाने वाले हैं. राष्ट्र जिन फासीवादी ताकतों के नियंत्रण में है, वो हमारे बाहदूर छात्रों से डरते हैं. जेएनयू में आज की हिंसा उसी डर का प्रतिबिंब है.