पाक की 'नापाक' हरकत जारी: एलओसी पर फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, रिहाइशी इलाकों और सेना की पोस्ट को बनाया निशाना

पाक सेना ने नियंत्रण रेखा से सटे केजी सेक्टर के मनकोट में भारतीय सेना की फॉरवर्ड पोस्टों पर गोलीबारी की. जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया. पाकिस्तानी सीमा पर तैनात आर्मी ने भारतीय सीमा की ओर मोर्टार दागे. हालांकि पाकिस्तान के हमले में किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ है

भारतीय सेना (Photo Credit-ANI)

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पुंछ जिले में पाकिस्तान (Pakistan) शुक्रवार सुबह एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया. पाक सेना ने नियंत्रण रेखा से सटे केजी सेक्टर के मनकोट में भारतीय सेना की फॉरवर्ड पोस्टों पर गोलीबारी की. जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया. पाकिस्तानी सीमा पर तैनात आर्मी ने भारतीय सीमा की ओर मोर्टार दागे. हालांकि पाकिस्तान के हमले में किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ है लेकिन नियंत्रण रेखा (LOC) पर तनाव का माहौल बना हुआ है. एक महीने के अंदर कई बार पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया है.

मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान की तरफ से केजी सेक्टर के मनकोट इलाके में शुक्रवार सुबह सेना की फॉरवर्ड पोस्टों पर फायरिंग शुरू की. भारतीय सेना ने इसका माकूल जवाब दिया. जिसके बाद पाकिस्तान ने यहां के रिहाइशी इलाकों में भी गोले बरसाने शुरू कर दिए. इस नापाक हरकत पर इंडियन आर्मी के जवानों ने भी भारी हथियारों से पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया.

यह भी पढ़ें- सेना ने पेश की इंसानियत की मिसाल, POK से बहकर आए बच्चे के शव को तुरंत पाकिस्तान को सौंपा, प्रोटोकॉल की नहीं की परवाह

बता दें कि केजी सेक्टर को एलओसी से संवेदनशील हिस्सों में से एक माना जाता है और पाकिस्तान की ओर से पहले कई बार यहां गोलाबारी की आड़ में घुसपैठ के प्रयास किए जा चुके हैं. एलओसी पर हुई फायरिंग के मद्देनजर तमाम अन्य इलाकों में भी जवानों को पूरी तरह से सतर्क रहने के निर्देश दिए गए. गौरतलब है कि पाकिस्तान आए दिन एलओसी पर सीजफायर का उल्लंघन करता रहता है. एक रिपोर्ट के मुतबिक पिछले साल पाकिस्तान ने लगभग डेढ़ हजार से ज्यादा बार सीजफायर तोड़ा था.

Share Now

\