शहीद पुलिसकर्मी परवेज अहमद के बेटे का बड़ा बयान, कहा- सेना में शामिल होकर लूंगा पिता की हत्या का बदला
पिता के शहादता के एक दिन बाद परवेज अहमद के बेटे ने आतंकियों से बदला लेने को लेकर एक बड़ी कही है. शहीद पुलिसकर्मी के बेटे का कहना है कि वह सेना में शामिल होना चाहता है
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के बटमालू में रविवार को आंतकियों से लोहा लेते समय पुलिसकर्मी परवेज अहमद शहीद हो गए थे. उनके शहादत के बाद उसका पूरा परिवार सदमे में हैं. वही परवेज के बेटे ने आतंकियों से बदला लेने को लेकर एक बड़ी बात कही हैं. शहीद पुलिसकर्मी के बेटे का कहना है कि वह सेना में शामिल होना चाहता है. ताकि देश की सेवा करने के साथ-साथ वह अपने पिता की मौत का बदला ले सके.
बता दें कि पुलिसकर्मी परवेज अहमद की रविवार को आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से मौत हो गई थी. परवेज घर में कमाने वाले अकेले ही थे. ऐसे में परवेज के परिजनों ने सरकार से मांग की है कि सरकार उसके परिवार को आर्थिक रुप से मदद करने के साथ- साथ उनके भाई को सरकारी नौकरी भी दें.
गौरतलब हो कि शहीद पुलिसकर्मी परवेज अहमद राजौरी जिले के डंडोट गांव के रहने वाले थे. उनके घर में बुजुर्ग माता पिता के साथ-साथ पत्नी और दो बच्चे है. वह देश की सेवा करने के साथ- साथ अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाना चाहते थे.