श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के हालात इन दिनों ठीक नहीं है. हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है. चार दिन में चार आतंकी हमले हो चुके हैं. इस बीच सुरक्षाबलों ने एक बार फिर आतंकियों को देखा. दरअसल डोडा के गंडोह के कोटा टॉप इलाके में आतंकवादियों के साथ गोलीबारी में एक पुलिस जवान के घायल होने के बाद भारतीय सेना ने व्यापक घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया है. Reasi Terror Attack: आतंकियों की धर-पकड़ के लिए चप्पे-चप्पे पर सेना का ऑपरेशन, पूछताछ के लिए 50 लोगों को हिरासत में लिया.
रामबन-डोडा रेंज के डीआईजी श्रीधर पाटिल ने कहा, "करीब 2 घंटे की तलाशी के बाद, उन्होंने एक जगह पर आतंकवादियों के एक समूह को देखा. उन्होंने समूह को 2 तरफ से घेर लिया. जैसे ही आतंकवादियों को तलाशी समूहों के बारे में पता चला, उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी. जवाबी गोलीबारी की गई. काफी देर तक दोनों तरफ से गोलीबारी होती रही. इसके बाद आतंकवादी जंगल में भाग गए."
जंगल में सेना का सर्च ऑपरेशन
#WATCH | J&K: Indian Army has launched a vast cordon and search operation in Kota Top area of Gandoh in Doda after a Police jawan was injured in exchange of fire with terrorists.
DIG Ramban-Doda Range, Shridhar Patil says, "...After around 2 hours of search, they located a group… pic.twitter.com/sdBFi3F0cp
— ANI (@ANI) June 13, 2024
डीआईजी ने बताया हमारी टीमों ने जंगल को चारों तरफ से घेर लिया है और तलाशी दल अंदर है. हमने घटनास्थल के चारों ओर एक विस्तृत क्षेत्र को कवर किया है और हम इसे जारी रख रहे हैं...हम जल्द ही इस समूह को बेअसर कर देंगे."